अक्टूबर में कितनी बिकीं टाटा और महिंद्रा की गाड़ियां, किसने मारी बाजी?
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने अक्टूबर की सेल्स रिपोर्ट्स जारी कर दी हैं।
दोनों ही भारतीय कंपनियां अपनी मजबूत गाड़ियों के लिए जानी जाती हैं और इनकी बिक्री भी खूब होती है।
हाल ही में महिंद्रा ने अपनी दमदार XUV 700 को लॉन्च किया है और इसकी जबरदस्त डिमांड चल रही है।
टाटा ने भी अपनी पंच माइक्रो SUV को लॉन्च कर अपनी सेल में वृद्धि की योजना बना रही है।
आइये जानते हैं कैसी रही इनकी बिक्री।
बिक्री
टाटा के बिक्री में हुई है वृद्धि
टाटा मोटर्स की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी ने कुल 65,151 गाड़ियों की बिक्री की है, वहीं सितंबर के महीने में कंपनी ने कुल 55,988 गाड़ियों की बिक्री की थी।
पिछले साल अक्टूबर 2020 में कंपनी ने कुल 49,669 गाड़ियों की बिक्री की थी।
महीने दर महीने की तुलना में कंपनी के सेल्स में 16 प्रतिशत और पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट
कमर्शियल और पैसेंजर सेगमेंट में कितनी गाड़ियों की बिक्री हुई?
कमर्शियल गाड़ियों की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर में कुल 33,674 गाड़ियों की बिक्री की थी, जबकि सितंबर, 2021 में कंपनी ने 33,258 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की थी।
अक्टूबर 2020 की तुलना में कंपनी के सेल्स में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
पैसेंजर गाड़ियों की बात करें तो कंपनी ने पिछले साल इसी महीने की तुलना में 44 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 33,924 गाड़ियों की बिक्री की है।
महिंद्रा की बिक्री
महिंद्रा की भी बढ़ी है बिक्री
महिंद्रा की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पैसेंजर सेगमेंट में कंपनी ने पिछले साल इसी महीने की तुलना में 8 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 20,130 गाड़ियों की बिक्री की है।
कमर्शियल गाड़ियों की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर में कुल 3,527 गाड़ियों की बिक्री की, जबकि सितंबर 2021 में कंपनी ने 3,011 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की थी।
महिंद्रा की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है।
निवेश
कैसा रहा महिंद्रा का निवेश?
महिंद्रा ने पिछले महीने 3,174 गाड़ियों को निवेश किया है। वहीं पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 2,021 गाड़ियों का निवेश किया था।
सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से दुनिया भर की वाहन निर्माता कंपनियों के उत्पादन में कमी आ रही है।
आपको बता दें कि यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों से भारतीय बाजार में वाहनों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।