महिंद्रा ने बढ़ाये अपनी SUV कारों के दाम, जानिए नई कीमतें
कार खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिये बुरी खबर है। बढ़ती उत्पादन लागत और मंहगे कच्चे माल की कीमतों के चलते अन्य कंपनियों की तरह अब महिंद्रा ने भी अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है। महिंद्रा की XUV300, स्कॉर्पियो, मराजो और थार समेत सभी गाड़ियों के दामों में वृद्धि हुई है। कीमतों में अधिकतम 92,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई कीमतें 6 जुलाई से ही प्रभाव में आ चुकी हैं।
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा XUV300 की कीमत में 24,029 रुपये की वृद्धि हुई है। इसमें एक्सेंटेड क्रोम ग्रिल, मस्कुलर बोनट, रूफ रेल, अडजस्टेबल हेडलाइट और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में पांच लेदर सीट, टू जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सात एयर बैग और 7 इंच का टचस्क्रीन पैनल की सुविधा है। इसमें 1.5 लीटर 115 हॉर्सपावर/300Nm टार्क क्षमता वाला टर्बो डीजल इंजन, वहीं 1.2 लीटर 109 हॉर्सपावर/200Nm टार्क क्षमता वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है।
महिंद्रा मराजो
मराजो की कीमत में 30,867 रुपये तक की वृद्धि हुई है। इसका एक्सटीरियर शॉर्ट बोनट, स्लीक क्रोम ग्रिल, ORVMs और प्रोजेक्टेर हेडलैंप से डिजाइन किया गया है। इसके केबिन में आठ सीट, अडजेस्टबल स्टेयरिंग व्हील, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम और दो एयर बैग्स की सुविधा दी गई है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन फिट किया गया है, जो कि 121 हॉर्सपावर की क्षमता से 300Nm का अधिकतम टार्क जनरेट कर सकता है।
महिंद्रा थार
महिंद्रा थार की कीमत में 92,000 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके बाहरी फीचर में वर्टिकल स्लॉट ग्रिल, चौड़ी विंडो, गोल हेडलाइट और 18 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इंटीरियर में अडजेस्टबल स्टेयरिंग व्हील के साथ चार सीटर केबिन, हिल डीसेंट कंट्रोल और 7.0 इंच के इनफोटेनमेंट पैनल की सुविधा है। इसमें 2.2 लीटर 115 हॉर्सपावर/300Nm टार्क क्षमता वाला डीजल इंजन, वहीं 2.0 लीटर 150 हॉर्सपावर/300Nm टार्क क्षमता वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो
स्कॉर्पियो की कीमत में 37,395 रुपये की वृद्धि की गई है। इसके एक्टीरियर को मस्कुलर बोनट, सिल्वर्ड स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, हाइलोजन हेडलैंप्स, इंडीकेटर माउंटेड ORVMs और 17 इंच के एलॉय व्हील्स से डिजाइन किया गया है। इसके इंटीरियर में पावर विंडो के साथ सेवेन सीटर केबिन, टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट कंसोल, रियर व्यू कैमरा और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा दी गई है। इसमें 2.2 लीटर का एमहॉक डीजल इंजन है जो 140 हॉर्सपावर से 319Nm टार्क जनरेट करता है।