Page Loader
MG ZS EV बनाम BYD e6 इलेक्ट्रिक, जानिए दोनों के फीचर्स और कीमत
MG ZS EV इलेक्ट्रिक बनाम BYD e6 इलेक्ट्रिक

MG ZS EV बनाम BYD e6 इलेक्ट्रिक, जानिए दोनों के फीचर्स और कीमत

लेखन अविनाश
Nov 04, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

अरबपति वॉरेन बफे से मदद पाने वाली गई चीनी ऑटोमेकर BYD ने भारत में अपनी e6 MPV कार को लॉन्च कर दिया है। हाल ही में ब्रिटिश ऑटोमेकर MG मोटर्स ने विश्वभर में अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV SUV के फेसलिफ्टेड वेरिएंट को पेश किया था। लोगों का मानना है कि ये दोनों गाड़ियां एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी है। आज हम आपके लिए इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत सहित तुलना लेकर आये हैं।

#1

MG ZS EV

कार के डिजाइन की बात करें तो ZS EV (2021) में मस्कुलर बोनट, गाड़ी के रंग की ग्रिल, वाइड एयर वेंट और डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार में रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM और 17-इंच अलॉय व्हील्स, पीछे की तरफ रैप-अराउंड टेललैंप्स, विंडो वाइपर और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर मौजूद हैं। यात्रियों के सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है।

फीचर्स

MG ZS EV के फीचर्स

MG ZS EV में लेदर सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो i-स्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। आपको बता दें कि इसमें 72kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया जो एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी प्रदान करेगा। कार का मौजूदा मॉडल प्रति चार्ज 262 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।

#2

BYD e6

डिजाइन की बात करें तो BYD e6 में मस्कुलर बोनट, क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, ट्राइएंगुलर एयर वेंट और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि कार के साइड में ब्लैक-आउट ऐरो कट, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। इसके शार्क-फिन एंटीना, एक रूफ-माउंटेड स्टॉप लाइट, एक विंडो वाइपर और क्रोम ट्रिम से जुड़े रैप-अराउंड LED टेललैम्प्स MPV के पिछले हिस्से को आकर्षित लुक प्रदान करते हैं।

फीचर्स

BYD e6 के फीचर्स

जानकारी के लिए बता दें कि BYD e6 में एक इलेक्ट्रिक मोटर और 71.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है। फास्ट चार्जिंग की मदद से इस बैटरी को मात्र 35 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कार की टॉप-स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह प्रति चार्ज 522 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। केबिन में ब्लूटूथ और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला एक 10.1-इंच रोटेटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है।

जानकारी

क्या है इनकी कीमत?

भारत में BYD e6 की शुरुआती कीमत 29.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है वहीं MG ZS EV की शुरूआती कीमत 21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। दोनों ही गाड़ियां जबरदस्त फीचर्स के मार्केट में उपलब्ध है।