महिंद्रा लॉन्च करेगी बोलेरो का नया मॉडल निओ, मिलेंगे ये फीचर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप भारत में SUV गाड़ी बोलेरो का निओ वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ने अपने सोशल मीडिया के जरिये इस बात का संकेत दिया है कि जल्दी ही वह बोलेरो के नए निओ सेगमेंट को भारतीय बाजार में उतार सकती है। बोलेरो निओ को फेसलिफ्टेड BS6 मानकों को पूरा करने वाले इंजन के साथ लॉन्च किया जायेगा। साथ ही इसके कई अंदरूनी और बाहरी फीचर्स को भी अपडेट किया जाएगा।
मिलेगा क्रोम फिनिश्ड ग्रिल वाला दमदार लुक
महिंद्रा ने बोलेरो के निओ वर्जन के विडियो टीजर को रिलीज किया है, जिसमें कार के शानदार लुक को देखा जा सकता है। इसमें एक बड़ा मस्कुलर बोनट, क्रोम फिनिश्ड ग्रिल और लार्ज एयर इनटेक है, जो इस कार को बेहद ही दमदार लुक देते हैं। इसके साथ ही इस SUV में नये हेडलैंप, हॉरिजॉन्टल लगे हुये DRLs, फॉग लैंप, रिवाइज्ड टेलीलैंप, रूफ रेल्स, ORVMs और पांच स्पोक्स वाले एलॉय व्हील्स जैसे फीचर भी जोड़े गये हैं।
वीडियो टीजर में दिखा महिंद्रा नियो का लुक
मिलेगा नया दमदार BS6 इंजन
अपनी SUV कार XUV300 की तर्ज पर महिंद्रा ने बोलेरो के निओ वर्जन में 1.5 लीटर का BS6 कॉप्लिएंट डीजल इंजन लगाया है। यह इंजन 114 हॉर्स पावर की क्षमता से 300Nm तक का उच्चतम टार्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिये इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। इसके साथ ही इस SUV में XUV300 की तरह ही फ्यूल सेविंग और इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसी सुविधाएं भी मिलने की उम्मीद है।
सात सीटों की सुविधा युक्त बेहतरीन इंटीरियर
बोलेरो निओ वर्जन के सात सीटर केबिन के साथ, बेज अपहोल्स्ट्री, डायमंड स्ट्रिचिंग और डुअल-टोन डैशबोर्ड फीचर के साथ लॉन्च होने की संभावना है। गाड़ी की दूसरी रो में सीटों के लिये आर्मरेस्ट, हेडरेस्ट और पावर विंडो जैसे फीचर दिये जा सकते हैं। इस कार में लेटेस्ट कनेक्टीविटी फीचर वाला टचस्क्रीन इंपोटमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिये इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, पार्किंग सेंसर, क्रैश सेंसर और ABS के साथ EBD जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं।
क्या होगी कार की कीमत?
इस गाड़ी की कीमत का अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। कीमत के बारे में पुख्ता जानकारी के लिये इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। इस कार की अनुमानित कीमत 8.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।