अगले महीने लॉन्च होगी नई जीप चेरोकी SUV, इन फीचर्स से होगी लैस
दिग्गज वाहन निर्माता जीप भारत में बिल्कुल-नई ग्रैंड चेरोकी SUV को लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार, यह इस SUV का पांचवे जनरेशन का मॉडल होगा। मॉडल को स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा, वहीं कंपनी इसे अगले महीने लॉन्च करने की योजना बना रही है। नई दो-पंक्ति वाली जीप ग्रैंड चेरोकी इस लाइन-अप का दूसरा मॉडल है, जिसमें पहले से ही तीन-पंक्ति वाली ग्रैंड चेरोकी L शामिल है। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसा है इस कार का लुक?
नई ग्रैंड चेरोकी SUV के लुक और डिजाइन की बात की जाए तो यह ग्रैंड चेरोकी L से 294mm छोटी है और कुछ बॉडी पैनल और सीटों की एक पंक्ति कम होने के अलावा लगभग सब कुछ समान है। इसके पीछे की तरफ एक तीखा डिजाइन, 7-बॉक्स ग्रिल-शटर, एयर कर्टन और रिडिजाइन किए गए रियर पिलर देखने को मिलते हैं। इसमें रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVMs और 17/20-इंच व्हील्स भी शामिल किए गए हैं।
दो इंजनों के विकल्प में आएगी यह कार
2022 जीप ग्रैंड चेरोकी 3.6 लीटर V6 इंजन पर चलती है जो 293hp की पावर और 352.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक अन्य विकल्प के रूप में इसमें 5.7 लीटर वाला V8 इंजन भी है जो 357hp की पावर और 528.7Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसमें एक प्लग-इन-हाइब्रिड पावरट्रेन भी है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को जोड़ता है।
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
नई ग्रैंड चेरोकी के इंटीरियर को भी ग्रैंड चेरोकी L के समान रखा गया है। इसमें 10.1 इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम और समान आकार का एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। जीप ग्रैंड चेरोकी में पांच सीटों के साथ एक शानदार दो पंक्ति वाला केबिन, एक मैकिन्टोश ऑडियो सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक तीन स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है।
क्या होगी इसकी कीमत?
अमेरिका में 2022 ग्रैंड चेरोकी SUV की शुरुआती कीमत 35,000 डॉलर (लगभग 26 लाख रुपये) होने की उम्मीद है। भारत में इसकी कीमत थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जीप जल्द ही अपनी कंपास SUV को नए पांचवी एनिवर्सरी एडिशन वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। इसे मैट ब्लैक रंग में लाया जाएगा। वर्तमान में कंपनी इस कार का उत्पादन कर रही है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। चूंकि यह लिमिटेड एडिशन गाड़ी है इसलिए कंपनी इसकी कुछ ही यूनिट्स की बिक्री करेगी। SUV के फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान होंगे। हालांकि, इसे स्पेशल एनीवर्सरी बैजिंग के साथ लाया जाएगा।