Page Loader
फेरारी लेकर आ रही नई SF90, मात्र 2.9 सेकंड में पकड़ेगी 100 किमी\घंटे की स्पीड
फेरारी SF90 को मिलेगा अपडेट (तस्वीर: फेरारी)

फेरारी लेकर आ रही नई SF90, मात्र 2.9 सेकंड में पकड़ेगी 100 किमी\घंटे की स्पीड

लेखन अविनाश
Nov 02, 2022
11:03 am

क्या है खबर?

इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी अपनी SF90 सुपरकार को अपडेट करने वाली है। कंपनी इस कार को खास ट्रैक पर चलने के लिए अपडेट करने वाली है। जानकारी के अनुसार, कार के ऐरो-डायनॉमिक को पहले से बेहतर किया जाएगा और इसके लिए कंपनी SF90 में नए डिजाइन का बम्पर और नए रियर विंग को शामिल करने वाली है। वर्तमान में इस मॉडल की टेस्टिंग चल रही है और इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

डिजाइन

कैसा होगा नई फेरारी SF90 का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो फेरारी SF90 में एक ढलान वाली छत, वेंट के साथ आकर्षक बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स और एयर वेंट्स के साथ नए डिजाइन के बम्पर दिए गए हैं। इसमें दो दरवाजे, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और स्टार-स्पोक अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है। पीछे की तरफ इस लग्जरी कार में शार्क-फिन एंटीना, चौकोर टेललाइट्स, बड़ा रियर विंग और ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स भी उपलब्ध होंगे।

पावरट्रेन

2.9 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी\घंटे की स्पीड

नई फेरारी SF90 में 4.0-लीटर का पावरफुल V8 इंजन दिया गया है। साथ ही इसे 7.9kWh की बैटरी पैक और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है। यह सेटअप से लगभग 1000hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे और 7.3 सेकंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

केबिन

फेरारी SF90 में मिलता है 2-सीटर केबिन

फेरारी SF90 में शानदार 2-सीटर केबिन मिलेगा, जिसमें वेन्टीलेटेड सीटें, एक JBL साउंड सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध होगा। साथ ही इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें मल्टीपल एयरबैग, ABS, EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

क्या होगी इसकी कीमत?

जानकारी के अनुसार, कंपनी अपनी SF90 को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी। हालांकि, इसकी कीमत और उपलब्धता की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 7.5 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

कंपनी ने अपनी सुपर-एक्सक्लूसिव SP51 सुपरकार से भी पर्दा उठा दिया है। यह स्पीडस्टर एक ऐसी कार है जिसे विशेष रूप से ब्रांड के 'स्पेशल प्रोजेक्ट्स डिवीजन' द्वारा डिजाइन किया गया है। कार के फ्रंट से लंबाई के साथ पीछे की ओर चलने वाली नीली और सफेद पट्टी कंपनी के 1955 410 S मॉडल की याद दिलाती है। गौरतलब है कि इस सुपरकार को सिर्फ एक ग्राहक के लिये बनाया गया है, जिसकी पहचान गोपनीय रखी गई है।