Page Loader
फ्लिपकार्ट पर आज से मिलेगा बाउंस इनफिनिटी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
फ्लिपकार्ट पर खरीदिये बाउंस इनफिनिटी E1

फ्लिपकार्ट पर आज से मिलेगा बाउंस इनफिनिटी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Jul 22, 2022
01:40 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप कंपनी बाउंस इनफिनिटी आज देश के सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल में से एक फ्लिपकार्ट पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर E1 को लॉन्च कर रही है। ग्राहकों की वाहन खरीदारी को सहज बनाने के लिए यह पहल की गई है। भारत में किसी ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने की यह अनोखी पहल है। इसकी सफलता से बाउंस आने वाले समय में फ्लिपकार्ट पर अपने अन्य वाहन भी पेश कर सकती है।

सुविधा

कहां मिल रही है यह सुविधा?

फ्लिपकार्ट के साथ की गई इस साझेदारी के तहत बाउंस इनफिनिटी बुकिंग के 15 दिनों के भीतर ग्राहकों के दरवाजे पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी का वादा कर रही है। कंपनी शुरुआती चरणों में इस सुविधा को पांच शहरों में पेश कर रही है। इससे दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के ग्राहकों को फायदा होगा। ग्राहक इस पहल के तहत अपने राज्य में मिलने वाली EV सब्सिडी का लाभ भी उठा सकेंगे।

प्रक्रिया

घर बैठे होंगी सभी औपचारिकताएं पूरी

फ्लिपकार्ट पर बुकिंग होने के बाद बाउंस इनफिनिटी के अधिकृत डीलर ग्राहकों से संपर्क कर सभी तरह की औपचारिकताएं पूरा करेंगे, जिसमें RTO पंजीकरण और बीमा के साथ अन्य सभी कागजी औपचारिकताएं शामिल होंगी। स्कूटर की डिलीवरी बुकिंग के 15 दिनों के अंदर कर दी जाएगी। इसके अलावा ग्राहक अपने नजदीकी बाउंस इनफिनिटी डीलरशिप से वाहन लेने का विकल्प भी चुन सकते हैं। ग्राहकों को फ्लिपकार्ट से अन्य सामान की तरह EV ऑर्डर पर भी रीयल-टाइम ट्रैकिंग अपडेट मिलेगी।

विकल्प

दो विकल्पों में उपलब्ध है यह स्कूटर

बाउंस इनफिनिटी E1 स्कूटर को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। एक में स्वैपेबल यानी बदलने वाली बैटरी है, जिसे आप घर या कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। दूसरा विकल्प में आप बिना बैटरी के स्कूटर खरीद सकते हैं। इस विकल्प को चुनने वालों के लिए कंपनी बैटरी किराये पर उपलब्ध कराई जाती है। कंपनी के अनुसार, पारंपरिक पेट्रोल वाले स्कूटरों की तुलना में यह रनिंग कॉस्ट को 40 प्रतिशत तक कम करता है।

इनफिनिटी E1

क्या है इस स्कूटर की क्षमता और कीमत?

बाउंस इनफिनिटी E1 में पावर मोड, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल और ड्रैग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इसकी IP67 रेटेड 48V और 2 KWh बैटरी सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 70,499 रुपये है, और इसके बिना बैटरी वाले विकल्प की कीमत सिर्फ 45,099 रुपये एक्स शोरूम है।