जल्द लॉन्च होगा LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर, आधिकारिक बुकिंग शुरू
लोहिया-मशीनरी (LML) भारतीय बाजार में वापसी कर ली है। कंपनी LML इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत तीन नए उत्पाद भारतीय बाजार में उतारने वाली है, जिसमें स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। अब कंपनी ने अपने स्टार स्कूटर के लिए ऑनलाइन बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इस स्कूटर को मैक्सी लुक दिया गया है। इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ गोल LED हेडलाइट्स और 10-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
कैसा है स्टार स्कूटर का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो LML स्टार में एक DRL-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक फ्लैट फुटबोर्ड और एक पिलर ग्रैब रेल के साथ एक एडजस्टेबल सिंगल-पीस सीट की विशेषता के साथ एक हेड-टर्निंग लुक दिखाता है। यह एक इंटरेक्टिव स्क्रीन के साथ एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैक करता है, एक "फोटोसेंसिटिव एलईडी हेडलैम्प," एक एलईडी टेललाइट, और ब्लैक-आउट व्हील्स पर सवारी करता है। स्कूटर में सीट और रियर स्प्रिंग्स पर लाल लहजे के साथ ड्यूल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट पेंटवर्क है।
फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल बैटरी को शामिल किया जा सकता है। साथ ही इसमें एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटर भी उपलब्ध होगी। हालांकि, इस स्कूटर के पावर फिगर्स, टॉप स्पीड और रेंज डिटेल्स के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि बेहतर चार्जिंग के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया जा सकता है।
LML स्टार में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपकमिंग LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें फ्रंट और बैक कैमरे भी दिए गए हैं। वहीं, इस कार के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल स्प्रिंग सेटअप को शामिल किया गया है। यह सेटअप बेहद ही आरामदायक है और चालक को स्मूथ राइडिंग प्रदान करेगी।
LML स्टार: कीमत और उपलब्धता
भारतीय बाजार में LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और उपलब्ध्ता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
तीन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को लॉन्च करेगी LML
हाल ही में LML ने तीन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन LML स्टार, मूनशॉट और ओरियन को पेश कर दिया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक बाइक और दो इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जानकारी के अनुसार, कंपनी सबसे पहले अपना स्टार स्कूटर भारत में लॉन्च करेगी। वहीं, मूनशॉट और ओरियन को अगले साल उतारा जायेगा। LML ओरियन एक इलेक्ट्रिक साइकिल है और इसे हल्के सिंगल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। वहीं, LML मूनशॉट एक इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक है।