LOADING...
अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारेगी लेक्सस

अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारेगी लेक्सस

May 21, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

जापानी लग्जरी कार कंपनी लेक्सस 2022 में अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में और तेजी लाने के लिए लेक्सस 2021 में मास-मार्केट मॉडल में अपना पहला PHEV मॉडल भी ला रही है। 2005 में RX400h के लॉन्च के बाद से लेक्सस इलेक्ट्रिक लग्जरी कार के बाजार में सबसे आगे रही है और अप्रैल 2021 के अंत तक यह 20 लाख बिक्री के अपने लक्ष्य तक पहुँच जाएगी।

मॉडल

जानें कौन-कौन से मॉडल होंगे शामिल

2025 तक लेक्सस 20 नए और बेहतर मॉडल पेश करेगी। जिसमें 10 से अधिक BEV, प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (PHEV) और HEV शामिल हैं। वर्तमान में लेक्सस के पास नौ हाइब्रिड कारे हैं, जिनमे LS हाइब्रिड, ES हाइब्रिड, IES हाइब्रिड, LC हाइब्रिड, RC हाइब्रिड, CT हाइब्रिड, UX हाइब्रिड, RX हाइब्रिड और NX हाइब्रिड है। टेस्टिंग के दौरान दिखाई गई पिक्चर्स से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2022 की इलेक्ट्रिक कार एक SUV हो सकती है।

पर्यावरणीय प्रभाव

कार्बन उत्सर्जन को कम करना है लक्ष्य

लेक्सस दुनिया के लगभग 90 देशों में HEV और BEV सहित इलेक्ट्रिक गाड़ियों की नौ मॉडल बेचती है। 2020 में वैश्विक स्तर पर लेक्सस के लगभग 33 प्रतिशत इलेक्ट्रिक कारें बिकी थी। जिसने कार्बन उत्सर्जन को कम करने में बहुत सहयोग दिया था। कंपनी के अनुसार 2005 से उसके इलेक्ट्रिक वाहनों ने लगभग 1.9 करोड़ टन CO2 उत्सर्जन के कमी में योगदान दिया है। यह कमी हर साल लगभग तीन लाख यात्री कारों के कुल CO2 उत्सर्जन के बराबर है।

फ्यूचर प्लान

DIRECT4 और स्टीयर-बाय-वायर सिस्टम के साथ होंगीं कारें

कंपनी ने कहा है कि भविष्य के इलेक्ट्रिक मॉडल DIRECT4 और स्टीयर-बाय-वायर सिस्टम के साथ आएंगी। इन दो विशेषताओं से ड्राइविंग के दौरान बेहतर कंट्रोल और अधिक सुविधाजनक सफर की सुविधा मिलेगी। लेक्सस का दावा है कि वर्ष 2050 तक वो लॉजिस्टिक्स, ड्राइविंग और डिस्पोजल/रीसाइक्लिंग के साथ-साथ रिसोर्सेज और वाहन निर्माण जैसे कामों में कार्बन की नैचुरल स्थिति हासिल कर लेगी। इसके लिए वो ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों के निर्यात और बिक्री पर ध्यान दे रही है।