
महिंद्रा कर रही 600 कारों को रिकॉल, कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं लिस्ट में?
क्या है खबर?
भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी 600 डीजल कारों को वापस बुला रही है। कहा जा रहा है कि ये सभी कारें दूषित ईंधन से प्रभावित हुई हैं।
महिंद्रा ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा है कि वह इन कारों के खराब डीजल इंजनों की जांच करेगी और उन्हें बदलेगी।
बता दें कि इन कारों का निर्माण कंपनी के नासिक प्लांट में इसी साल 21 जून से 2 जुलाई के बीच किया गया था।
जानकारी
कंपनी उठाएगी पूरा खर्च
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि नासिक प्लांट में बने कौन से मॉडल प्रभावित हुए हैं।
दूषित ईंधन के कारण वाहनों का समय से पहले खराब होने का संदेह है, इसलिए महिंद्रा इस समय बने सारे डीजल इंजन वाहनों के इंजनों का जांच करेगी और खराबी पाए जाने पर आवश्यक परिवर्तन मुफ्त में किए जाएंगे।
साथ ही कंपनी इन ग्राहकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क भी करेगी।
जानकारी
नासिक में होता है इन कारों का निर्माण
महिंद्रा एंड महिंद्रा देश की पांचवीं सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी है। वर्तमान समय में यह अपने नासिक प्लांट में थार SUV, स्कॉर्पियो, मराजो और XUV300 जैसे वाहनों का निर्माण करती है। अनुमान है XUV700 का निर्माण भी यहीं किया जा रहा है।
रिकॉल
फरवरी में थार हो चुकी है रिकॉल
महिंद्रा एंड महिंद्रा इसी साल के फरवरी महीने में अपनी न्यू जेनरेशन थार SUV के डीजल वेरिएंट की 1,577 यूनिट्स को भी रिकॉल कर चुकी है।
ये वे कारें हैं, जिन्हें 7 सितंबर से 25 दिसंबर के बीच बनाया गया था।
कंपनी ने बताया कि इन कारों में एक मशीन को गलत तरीके से फिट किया गया है, जिस कारण इंजन का कैम शॉप्ट खराब हो सकता है। इसे ठीक करने के लिए इन्हें रिकॉल किया जा रहा है।
जानकारी
परिवहन मंत्रालय ने भी शुरू किया है रिकॉल पोर्टल
हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने परिवहन वेबसाइट पर एक समर्पित वाहन रिकॉल पोर्टल को भी जोड़ा है।
इसके तहत वाहन मालिक अपने वाहन की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी गड़बड़ी की शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
शिकायत दर्ज होने के बाद मंत्रालय मामले की जांच करेगा और गड़बड़ी के आधार पर कंपनी को वाहन रिकॉल करने के लिए कह सकता है।
सुविधा का लाभ केवल वही उपयोगकर्ता ले सकते हैं, जिनका वाहन सात साल से कम पुराना होगा।