अनबॉक्सिंग वीडियो के जरिए लीक हुए ओप्पो रेनो 6Z के दाम और स्पेसिफिकेशन्स
अपकमिंग फोन ओप्पो रेनो 6Z के एक के बाद एक फीचर्स लीक हो रहे हैं। इससे पहले इस फोन को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था, जहां इसके कई फीचर्स सामने आए थे और अब एक अनबॉक्सिंग वीडियो के माध्यम से इसके डिजाइन सामने आए है। साथ ही थाईलैंड और वियतनाम में भी 21 जुलाई को लॉन्च होने से पहले इसकी कीमत और फीचर्स का खुलासा हो चुका है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
क्या खुलासा हुआ वीडियो में?
वीडियो में ओप्पो रेनो 6Z के दो कलर ऑप्शन के साथ देखा जा सकता है, जिसमें रेनो ग्लो के साथ ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन है। साथ ही इसके रिटेल पैकेजिंग, बॉक्स कंटेंट और बाकी सब कुछ को वीडियो में दिखाया गया है। फोन में गोली के आकार के फ्लैश मॉड्यूल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी देखा जा सकता है। नीचे की तरफ USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल है।
6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले है फोन में
प्राप्त जानकारी से पता चला है कि ओप्पो रेनो 6Z 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और एस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन में 409ppi की पिक्सल डेनसिटी के अलावा 60Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा, जो एंड्रॉयड 11 पर चलता है। वहीं, इस फोन में 6GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी पावर के लिए एक 4,310mAh की लिथियम-पॉलीमर बैटरी भी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रेनो 6Z में है जबरदस्त कैमरा क्वालिटी
ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर के साथ 2MP मैक्रो टर्शीएरी सेंसर लगा है। रियर कैमरा के अलावा पीछे की तरफ LED फ्लैश लाइट भी लगा हुआ है। ओप्पो स्मार्टफोन में 32MP प्राइमरी सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा और स्क्रीन फ्लैश लगा हुआ है, जो आपको शानदार सेल्फी लेने में मदद करेगा। वहीं ऑटो फोकस, डिजिटल जूम, HDR मोड और ISO कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
ये है रेनो 6Z की लीक हुई कीमत
वीडियो के अनुसार, ओप्पो रेनो 6Z की कीमत 410 डॉलर (लगभग 30,600 रुपये) होने की उम्मीद है, जो 8GB RAM और 12GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। भारत में ओप्पो रेनो 6Z की कीमत 24,990 रुपये होने की उम्मीद है।