किआ EV6 से उठा पर्दा, चार मिनट चार्ज होने पर चलेगी 100 किलोमीटर
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी किआ ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 के लुक के बारे में जानकारी देने के बाद अब इसके फीचर्स आदि से पर्दा उठा दिया है।
कंपनी का दावा है कि यह क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV शून्य उत्सर्जन के साथ अधिक रेंज देने में सक्षम है। साथ ही इसमें लगी बैटरी 800V से अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कंपनी इसे तीन वेरिएंट्स EV6, EV6 GT और EV6 GT लाइन में लॉन्च करेगी।
जानकारी
E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाई गई कार
इसे खासतौर से इलेक्ट्रिक कारों के लिए बनाए गए E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
किआ EV6 इस प्लेटफॉर्म पर बनाई गई पहली कार है। इसका उपयोग हुंडई की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार नई आयनिक 5 में भी किया गया है।
डाइमेंशन्स को देखें तो EV6 की लम्बाई 4,680mm, ऊंचाई 1,550mm और चौड़ाई 1,880mm है। वहीं, इसकी व्हीलबेस 2,900mm है।
बता दें कि यह कंपनी की नई डिजाइन फिलोसॉफी 'ओपोजिट्स यूनाइटेड' पर आधारित है।
केबिन
कैसा है केबिन?
कार के केबिन में अधिक स्पेस देने पर ध्यान दिया गया है। इसके प्रीमियम केबिन के लगे डैशबोर्ड पर एक घुमावदार स्क्रीन लगाई गई है।
साथ ही एयर कंडीशनिंग के लिए टच कंट्रोल और हेड अप डिस्प्ले दी गई है। इसके केबिन में 520 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे पीछे वाली सीट को मोड़कर 1,300 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक कार V2L टेक्नोलॉजी से लैस है।
बैटरी पैक
कार में दी गई डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स
कार में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई हैं। अधिक रेंज के लिए 77.4kWh और स्टैंडर्ड रेंज के लिए 58.0kWh का बैटरी पैक दिया है।
EV6 GT लाइन में दोनों और GT में केवल लंबी दूरी तय करने वाला बैटरी पैक उपलब्ध होगा।
77.4kWh की बैटरी के साथ कार को 0-100 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ने में 5.2 सेकंड का समय लगेगा।
वहीं, 58.0kWh की बैटरी के साथ 6.2 सेकंड का समय लगेगा।
जानकारी
चार मिनट चार्जिंग में चलेगी 100 किलोमीटर
800V के चार्जिंग सिस्टम के कारण इसकी बैटरी को 10-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में महज 18 मिनट का समय लगता है। वहीं, 100 किलोमीटर तक चलने के लिए इसे चार्ज होने में चार मिनट 30 सेकंड का समय लगता है।
रेंज
क्या है रेंज?
बता दें कि बैटरी 35 प्रतिशत से अधिक चार्ज होने पर EV6 1,600 किलोग्राम तक के वजन के साथ चल पाएगी।
किआ EV6 की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 260 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।
कंपनी के अनुसार इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 510 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
यह टू व्हील (2W) और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन्स के साथ आएगी।
जानकारी
कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत?
लॉन्चिंग डेट की जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है। हालांकि, खबरों के अनुसार EV6 को 2021 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें दिए गए फीचर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 46 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।