भारत में लॉन्च हुआ लैंबॉर्गिनी यूरस SUV का ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन, जानिए कार के फीचर्स
इटैलियन कार निर्माता कंपनी लैंबॉर्गिनी ने भारत में अपनी यूरस (Urus) SUV का ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल ही विश्व स्तर पर इस कार की लॉन्चिंग की घोषणा की थी। कार के फीचर्स की बात करें तो इस प्रीमियम फोर-व्हीलर को अंदर और बाहर दोनों जगहों से बेहतरीन अपडेट किया गया है। इस कार में कई सुविधाएं दी गई हैं। कार में BS6-4.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन उपलब्ध है।
मिलेंगे चार बेहतरीन मैट कलर ऑप्शन
लैंबॉर्गिनी की यूरस एक आकर्षक डिजाइन वाली SUV कार है, वहीँ इसके ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन की बात करें तो कार में 23 इंच के टैगेट व्हील, ग्लॉस ब्लैक डिफ्यूज़र और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स मौजूद हैं। SUV में फ्रंट स्प्लिटर, रियर स्पॉइलर और डोर सिल पर ग्लॉसी येलो, ग्रीन या ऑरेंज फिनिश है। यह कार चार मैट शेड्स में लॉन्च हुई है, जिसमें नीरो नोक्टिस, बियान्को मोनोसेरस, ग्रिगियो केरेस और ग्रिगियो निंबस जैसे कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।
मिलेगा 641hp की पावर वाला दमदार इंजन
लैंबॉर्गिनी यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल वेरिएंट में BS6-4.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है जो 641hp की पावर और 850Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है और यह ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से जुड़ा है। इस पावरफुल इंजन से कार 3.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 305 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड से चल सकती है।
आकर्षक इंटीरियर के साथ आती है यह कार
लैंबॉर्गिनी ने अपनी इस कार को शानदार इंटीरियर क साथ बनाया है। कार में ड्यूल-टोन 5-सीटर केबिन है, जिसमें वेन्टीलेटेड सीटें, हेक्सागोनल क्यू-सिटुरा स्टिचिंग, मैट कार्बन फाइबर इंसर्ट के साथ एक डैशबोर्ड, 'यूरस' लोगो की कढ़ाई और एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग, वाहन स्थिरता नियंत्रण प्रणाली और क्रैश सेंसर दिए गए हैं।
क्या है इसकी कीमत?
भारत में लेम्बोर्गिनी यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल वेरिएंट की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत लगभग 3.15 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक तो सकती है।