होंडा ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV प्रोलॉग, अगले साल भारत में देगी दस्तक
होंडा ने अमेरिका में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 होंडा प्रोलॉग को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस SUV को जनरल मोटर्स के साथ मिलकर बनाया है। इस ऑल-इलेक्ट्रिक कार को "अल्टियम" प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें पावरफुल बैटरी पैक का उपयोग किया गया है। कार के फीचर्स के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसमें पीछे की तरफ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम बैज को साफ देखा जा सकता है।
कैसा है 2024 होंडा प्रोलॉग का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो 2024 होंडा प्रोलॉग को बेहद आकर्षक लुक दिया है। इसमें एक तराशा हुआ बोनट, एक स्मूथ क्लोज्ड-ग्रिल, स्वेप्ट-बैक डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलैम्प, बम्पर-माउंटेड फॉग लाइट और एक बड़ा एयर डैम दिया गया है। SUV के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 21-इंच डिजाइनर व्हील्स भी दिए गए हैं। इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और स्किड प्लेट पीछे की तरफ उपलब्ध हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है यह जानकारी
होंडा द्वारा 2024 प्रोलॉग EV तकनीकी विशिष्टताओं का खुलासा किया जाना बाकी है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मिड-साइज SUV को एक बड़े बैटरी पैक से जुड़ी ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटरों द्वारा संचालित किया जा सकता है। साथ ही इसमें फास्ट-चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार चार्ज करने पर यह 300 से 450 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
कार के केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो 2024 होंडा प्रोलॉग में बड़ा और आरामदायक केबिन दिया गया है। इसमें ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक पावर्ड फ्रंट सीट्स और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया गया है। EV में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला बड़ा इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग और ADAS तकनीक को शामिल किया गया है।
क्या होगी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत?
भारतीय बाजार में हौंडा की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 32 लाख से 35 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए होन्डा जल्द ही एक SUV लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आने वाले कुछ महीनों में अपनी पहली SUV लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में यह कार हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। इससे पहले कंपनी भारत में अपने डीलरशिप को भी अपग्रेड करेगी। इसके लिए होंडा लगभग 260 करोड़ रुपये के निवेश योजना बना रही है।