सुपर-एक्सक्लूसिव बेंटले कॉन्टिनेंटल GT स्पीड कन्वर्टिबल मुलिनर पेश, जानिये इस लग्जरी कार के फीचर्स
ब्रिटिश लग्जरी ऑटोमेकर बेंटले ने अपनी कॉन्टिनेंटल GT स्पीड कन्वर्टिबल मुलिनर मॉडल के तीन लिमिटेड एडिशन की पेशकश की है। इसे ब्रांड के बेवर्ली हिल्स डीलरशिप द्वारा "हॉलीवुड" के स्वर्ण युग को श्रद्धांजलि देने के लिये पेश किया गया है। ये सभी कारें बेस्पोक पेस्टल रंग विकल्प जेटस्ट्रीम II ब्लू, सेज ग्रीन और हॉलीवुड ब्लश पिंक में उपलब्ध हैं। ये गाड़ियां बेहद स्टाइलिश होने के साथ-साथ टूरिंग और सिटी पैकेज से लैस हैं।
ग्राहकों की मांग पर लाया गया कॉन्टिनेंटल मॉडल
बेंटले ने 2006 में स्टैंडर्ड GT मॉडल के आधार पर कॉन्टिनेंटल GT कन्वर्टिबल (GTC) को पेश किया था। रिपोर्ट के अनुसार, इसे ग्राहकों की मांग पर खुली छत के साथ बनाया गया था। आज इसे दुनिया की सबसे लग्जरी कन्वर्टिबल गाड़ियों में से एक माना जाता है। यह लिमिटेड एडिशन कारें हॉलीवुड के "आर्ट डेको" दिनों की याद दिलाने के साथ-साथ ब्रिटिश ब्रांड के कार्य कौशल को भी दिखाती हैं।
डिजाइनर व्हील के साथ आती है बेंटले कॉन्टिनेंटल GT स्पीड कन्वर्टिबल मुलिनर
लिमिटेड एडिशन वाली बेंटले कॉन्टिनेंटल GT स्पीड कन्वर्टिबल मुलिनर में एक बड़ी क्रोम ग्रिल, एक लंबा और चौड़ा मस्कुलर बोनट, क्रिस्टल लुक वाले DRL के साथ गोलाकार LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम दिये गए हैं। इसकी साइड प्रोफाइल पर फ्रेमलेस विंडो, बाहरी शीशे, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 22-इंच स्पोक अलॉय व्हील के साथ बड़े दरवाजे हैं। पीछे की तरफ इसमें अंडाकार LED टेललाइट्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स और बॉडी कलर्ड डिफ्यूजर मिलते हैं।
इन सुविधाओं से लैस है कॉन्टिनेंटल GT स्पीड कन्वर्टिबल मुलिनर
लिमिटेड एडिशन कॉन्टिनेंटल GT स्पीड कन्वर्टिबल मुलिनर में प्रीमियम लिनन अपहोल्स्ट्री वाला इंटीरियर दिया गया हैं, जो डुअल-टोन डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स को कवर करता है। इसके AC वेंट्स और स्विच पर एल्यूमीनियम फिनिश, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर-रैप्ड मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए इसे कई एयरबैग, ABS और ADAS जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है।
सिर्फ चार सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ सकती है मुलिनर
स्पेशल कॉन्टिनेंटल GT स्पीड कन्वर्टिबल मुलिनर में 6.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड W12 इंजन दिया गया है, जिसे ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आठ स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस सिस्टम के साथ यह इंजन अधिकतम 650bhp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 3.5 सेकंड में और 0 से 100 सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ने की क्षमता रखती है।
क्या होगी बेंटले की इस कार की कीमत?
बेवर्ली हिल्स डीलरशिप द्वारा पेश की गई बेंटले कॉन्टिनेंटल GT स्पीड कन्वर्टिबल मुलिनर की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। इन कारों को कंपनी ने विशेष रूप से नीलामी के लिये बनाया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के लिए बता दें कि बेंटले ने हाल ही में अपनी बेंटायगा SUV को दो नए ट्रिम्स S और एज्योर में पेश किया है। दोनों मॉडलों में समान तीन लीटर वाला टर्बोचार्ज्ड V6 हाइब्रिड इंजन दिया गया है। गौरतलब है कि 2015 में बेंटायगा के साथ बेंटले ने मिड-साइज लग्जरी SUV सेगमेंट में कदम रखा था। चूंकि लग्जरी SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है इसलिए कंपनी ने इसे दो नए ट्रिम्स में पेश किया है।