
अप्रैल में मारुति सुजुकी नेक्सा की गाड़ियों पर मिल रहे हैं 47,000 रुपये तक के ऑफर्स
क्या है खबर?
अप्रैल महीने में मारुति अपनी नेक्सा गाड़ियों पर शानदार छूट लेकर आई है। इसमें इग्निस, सियाज और S-क्रॉस जैसी गाड़ियों पर 47,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
इन लाभों को कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि दी गई सभी छूट 30 अप्रैल, 2022 तक या स्टॉक रहने तक मान्य हैं।
आइए इन छूट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कार #1
मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति सुजुकी की अर्बन क्रॉसओवर कार इग्निस पर कुल 33,000 रुपये तक के लाभ दिये जा रहे हैं।
इग्निस पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। हालांकि, इसके एनिवर्सरी एडिशन के लिए अतिरिक्त 19,200 रुपये देने होंगे।
वहीं, ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दी गई है।
इग्निस की शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये है और केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह है।
कार #2
मारुति सुजुकी सियाज
मारुति सुजुकी सियाज पर कुल 30,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा रहा है।
वहीं, सियाज पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है, पर इसके एनिवर्सरी एडिशन पर समान डिस्काउंट ऑफर है।
सियाज में 1,462cc वाला 1.5 लीटर का K15-स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो 105PS कि पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसकी कीमत 8.72 लाख रुपये से शुरू होती है।
कार #3
मारुति सुजुकी S-क्रॉस
मारुति सुजुकी की S-क्रॉस पर 17,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 47,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं।
इसके फीचर्स की बात करें तो यह कार क्रोम ग्रिल, सिल्वर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ आती है।
कार BS6 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है और इसकी शुरुआती कीमत 8.39 लाख रुपये हैं।
जानकारी
XL6 और बलेनो पर इस महीने नहीं है कोई ऑफर
अप्रैल में मारुति ने बलेनो और XL6 मॉडल पर किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी है।
पावरट्रेन की बात करें तो XL6 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1462cc का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो कि 105hp पर 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, बलेनो में 1.2 लीटर का VVT इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 82hp की पावर और 4,200rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।