इंतजार खत्म, 15 मार्च को लॉन्च हो रही है टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट
भारतीय बाजार में इन दिनों कई फेसलिफ्ट कारें लॉन्च हो रही हैं। पिछले महीने ही मारुति बलेनो फेसलिफ्ट लॉन्च हुई थी, वहीं दूसरी तरफ कई गाड़ियां अभी पाइपलाइन में हैं। टोयोटा भी अपनी लोकप्रिय ग्लैंजा के फेसलिफ्ट मॉडल को इसी महीने की 15 तारीख को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने टीजर इमेज जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। आइए, इस बारे में जानते हैं।
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो यह कार हाल ही में लॉन्च हुई बलेनो फेसलिफ्ट के समान दिखती है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं। कार में फुल LED लाइटिंग सेटअप के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। इसमें स्लेटेड ग्रिल पैटर्न भी नजर आते हैं, साथ ही संशोधित फॉग लैंप हाउसिंग के लिए सी-आकार का क्रोम सराउंड है।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
फेसलिफ्टेड ग्लैंजा के पावरट्रेन में कंपनी की लेटेस्ट वर्जन के 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया जा सकता है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड MT गियरबॉक्स उपलब्ध होगा। फेसलिफ्टेड ग्लैंजा को एक वैकल्पिक 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ भी पेश किया जा सकता है। फिलहाल मौजूदा मॉडल में BS6 मानक वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 81.8hp की पवार और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कार में मिल सकते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो टोयोटा इस प्रीमियम हैचबैक को अपडेटेड बलेनो की तरह ही फीचर से लैस कर सकती है। टीजर के अनुसार, इसमें एक नया 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जो कनेक्टेड कार टेक को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री का कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले भी मिलने की उम्मीद है। कार में छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट कवरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार
फेसलिफ्टेड ग्लैंजा की कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। टोयोटा अपने इस अपडेटेड हैचबैक मॉडल को मार्च में लॉन्च कर सकती है। यह फॉक्सवैगन पोलो, मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई i20, टाटा अल्ट्रोज और होंडा जैज को टक्कर देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टोयोटा इन दिनों नई जनरेशन इनोवा की टेस्टिंग में लगी हुई है। इसे हाल में सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया है। बता दें, बीते साल इनोवा का अपडेटेड मॉडल लॉन्च हुआ था और अब इस साल के अंत तक नए मॉडल के वैश्विक स्तर पर शुरुआत करने की उम्मीद है। इनोवा को 2004 में बिक्री के लिए पेश किया गए था और तब से यह MPV सेगमेंट में कंपनी की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में से एक बनी हुई है।