
टाटा ने ग्रामीण ग्राहकों के लिए लॉन्च किया मोबाइल शोरूम, घर बैठे खरीद सकेंगे गाड़ी
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अपने ग्रामीण ग्राहकों की शोरूम पर जाकर गाड़ी खरीदने की चिंता को खत्म कर दिया है।
कंपनी ने 'अनुभव' नाम के शोरूम ऑन व्हील्स (मोबाइल शोरूम) को लॉन्च किया है।
शोरूम ऑन व्हील्स की खासियत है कि ये गाड़ियों पर बने शोरूम के सेटअप होते हैं, जो ग्राहकों के घर तक पहुंच सकते हैं और इसकी मदद से दूर-दराज में रहने वाले ग्राहकों को अपने घर के दरवाजे पर ही गाड़ियों को खरीदने में मदद मिलेगी।
जानकारी
देशभर में होंगे 103 मोबाइल शोरूम
ये मोबाइल शोरूम मौजूदा डीलरशिप को ग्राहकों को घर-घर बिक्री का अनुभव देने और टाटा मोटर्स की कारों और SUVs, एक्सेसरीज के साथ-साथ वित्त योजनाओं का लाभ उठाने, टेस्ट ड्राइव बुक करने और एक्सचेंज के लिए मौजूदा कारों का मूल्यांकन करने में मदद करेंगे।
इसके लिए टाटा मोटर द्वारा देश भर में कुल 103 मोबाइल शोरूम लॉन्च किए जा रहे हैं जो ग्रामीण भारत में टाटा मोटर्स की ब्रांड जागरूकता बढ़ाने में मदद करेंगे।
बयान
परंपरागत शोरूम की निर्भरता होगी कम- वाइस प्रेसिडेंट
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर हेड राजन अंबा ने कहा, "यह ब्रांड को भीतरी इलाकों में ले जाने और कारों और SUVs की हमारी रेंज को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हमारी ईंट और मोर्टार सुविधा पर बने परंपरागत शोरूम की निर्भरता को कम करता है। साथ ही वे हमारे ग्राहकों की पहुंच को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण डेटा भी प्राप्त करेंगे।"
निर्माण
इंट्रा V10 प्लेटफॉर्म का हुआ है इस्तेमाल
टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल फुल बिल्ट व्हीकल डिवीजन की मदद से अनुभव- शोरूम ऑन व्हील्स को टाटा इंट्रा V10 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
ये मोबाइल शोरूम टाटा मोटर्स के मार्गदर्शन में डीलरशिप द्वारा संचालित किए जाएंगे। सभी डीलरशिप नए गांव या तहसील को कवर करने के लिए हर महीने नए मार्गों का निर्णय करेंगे।
ये मोबाइल शोरूम बेहतर उपयोग और उनकी निगरानी के लिए GPS ट्रैकर से लैस हैं।
जानकारी
कई और कंपनियां कर चुकी है इसे लॉन्च
भारत में टाटा के अलावा मारुति सुजुकी 2019 में अपनी नेक्सा रेंज की कारों के लिए इसी तरह की शोरूम के साथ सामने आई थी, जबकि फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो ने 2017 में ही इस तरह के शोरूम्स को पेश किया था।
टाटा मोटर्स के अनुसार भारत में बेचे जाने वाले कुल यात्री वाहनों में ग्रामीण भारत की बिक्री का योगदान लगभग 40 प्रतिशत है, जिससे इस तरह की पहल मार्केट में टाटा की पकड़ और मजबूत कर देगी।