सबसे सुरक्षित कारों में एक है नई टोयोटा लैंड क्रूजर, क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग
क्या है खबर?
टोयोटा कंपनी अपनी नई लैंड क्रूजर को अंतराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है और आने वाले कुछ हफ्तों में इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
आस्ट्रेलियाई न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) के तहत हुए क्रैश टेस्ट में कार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की है और इसके साथ ही नई लैंड क्रूजर का नाम दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों की सूची में भी जुड़ गया है।
आइये इस बारे में जानते हैं।
स्कोर
क्रैश टेस्ट में कैसा रहा कार का प्रदर्शन?
नई लैंड क्रूजर को एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 89 प्रतिशत और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
इस बेहतरीन SUV ने साइकिल चालकों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस सेगमेंट में कार को 81 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
कुल सुरक्षा के मामले में यह कार 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 5-स्टार रेटिंग हासिल करने में सफल रही।
डिजाइन
कैसी है नई लैंड क्रूजर?
डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर हुड, ब्लैक-आउट ग्रिल है, जिस पर 'टोयोटा' लिखा हुआ है, वहीं गोल हेडलाइट्स और LED फॉग लाइट्स के साथ-साथ DRL दिए गए हैं।
लैंड क्रूजर में 4.5-लीटर का टर्बो-डीजल V8 इंजन मिलेगा जो 203hp की पावर और 430Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है।
इसमें आटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं और इसके फ्रंट और रियर डिफरेंशियल लॉक भी दिए गए हैं।
फीचर्स
कार में दिए गए हैं ये बेहतरीन फीचर्स
लैंड क्रूजर में बड़ा केबिन दिया गया है, जिसमें 4-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, 14-स्पीकर के साथ JBL साउंड सिस्टम और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों के मनोरंजन के लिए 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल और 11.6 इंच के टैबलेट भी मिलता है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें मल्टीपल एयरबैग, 3-D मल्टी-टेरेन मॉनिटर और 360-डिग्री-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
पिछले साल जून में नई लैंड क्रूजर को पेश किया गया है। उम्मीद है कि भारतीय बाजार में इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम होगी और इसे कम्प्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में देश में लाया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
टोयोटा लॉन्च करने वाली है पांच नई गाड़ियां
देश में टोयोटा की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है। इस बात का ध्यान रखते हुए दिग्गज जापानी वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही अपनी कुछ बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। इससे कंपनी को अपनी बिक्री बढ़ने में भी मदद मिलेगा।
कंपनी कुछ बिल्कुल नए और फेसलिफ्टेड मॉडल सहित पांच नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें कि टोयोटा हिलक्स देश में लॉन्च होने वाली पहली कार होगी।