सिट्रॉन C3 SUV के इंटीरियर की तस्वीरें लीक, जानें कौन से फीचर्स आये हैं नजर
क्या है खबर?
वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन की आगामी सब-कॉम्पैक्ट SUV C3 से जुड़ी नई जानकारियां सामने आई है।
इस बार इसके इंटीरियर के फीचर्स लीक हुए हैं, जिसमें एक बड़े केबिन के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत में निर्मित सिट्रॉन C3 सब-कॉम्पैक्ट SUV को आधिकारिक तौर पर सितंबर में दुनिया के सामने पेश किया गया था और भारत में यह अगले साल लॉन्च होने वाली है।
आइए, जानते हैं लीक तस्वीरों में क्या दिखा।
इंटीरियर लुक
केबिन में दी गई है काफी जगह
लीक तस्वीरों में C3 SUV के केबिन में काफी ज्यादा इंटीरियर स्पेस देखने को मिलता है।
सिट्रॉन का वादा है कि पिछली सीटों पर बैठे यात्रियों के पास भी सेगमेंट का सबसे बड़ा लेगरूम स्पेस होगा।
इसके अलावा इसमें हाई ड्राइविंग पोजीशन, पैटर्न के साथ एक प्रीमियम डैशबोर्ड, किनारों पर लंबे और बीच से चौड़े दिखने वाले एयर वेंट और केबिन के आगे की तरफ ज्यादा स्पेस हैं।
SUV में 2,540mm का व्हीलबेस दिया गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है इंटीरियर
केबिन फीचर्स की बात करें तो सिट्रॉन C3 में सिट्रॉन कनेक्ट टचस्क्रीन और डैशबोर्ड के सेंटर में 10-इंच स्क्रीन वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो स्मार्टफोन को वायरलेस तरीके से जोड़ने और स्टीयरिंग व्हील से एक्टिव किए गए स्पीच रिकग्निशन से दिशा-निर्देश प्राप्त करेगी।
इसके अलावा C3 के केबिन में तीन फास्ट-चार्जिंग USB पोर्ट और एक 12V सॉकेट मिलेगा। सिट्रॉन ने पहले खुलासा किया था कि C3 में एक लीटर का ग्लोवबॉक्स और 315 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।
एक्सटिरीयर
बोनट पर मिला है नया पैटर्न
सिट्रॉन की जारी हुई टीजर से पता चलता है कि इसके फ्रंट डिजाइन की झलक काफी हद तक लीक हुए प्रोटोटाइप से मिलती है।
साथ ही C3 में ग्रिल के ऊपर कंपनी का पारंपरिक लोगो दिखाई पड़ता है।
C5 एयरक्रॉस SUV की तरह ही C3 के बोनट पर बटरफ्लाई पैटर्न मिलने की संभावना है। इसके अलावा इसके LED DRL भी काफी फ्यूचरिस्टिक दिखाई देते हैं।
वहीं, स्प्लिट हेडलैंप्स को स्पोर्ट करते हुए एक स्पेशल फ्रंट फेस मिलता है।
इंजन
मिलेंगे दो इंजन विकल्प
इस मिनी SUV में 1.6 लीटर की क्षमता वाले 4-सिलिंडर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 118bhp की पावर और 158Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसके अलावा सिट्रॉन C3 SUV को 1.2 लीटर के टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतारा जा सकता है। C3 SUV ब्रांड के नए कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर बनी पहली कार भी है।
जानकारी
ये हो सकती है सिट्रॉन C3 की कीमत
भारत में यह कार सात लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आ सकती है और यह अगले साल लॉन्च होगी। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, रेनो किगर, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, निसान मेग्नाइट और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियों से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
सिट्रॉन की C5 एयरक्रॉस भी है उपलब्ध
मौजूदा समय में सिट्रॉन की C5 एयरक्रॉस SUV भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।
BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का डीजल इंजन के साथ C5 12.3 इंच के डिजिटल डिस्प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के लिए 8.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल से लैस है।
इस SUV को 29.9 लाख रुपये में उतारा गया है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 31.9 लाख रुपये है।