सिट्रॉन C3 में मिल सकता है CNG वेरिएंट, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
फ्रांस की कार कंपनी सिट्रॉन ने पिछले महीने अपनी सबसे सस्ती कार सिट्रॉन C3 को भारत में लॉन्च किया था। इस हैचबैक से कंपनी का दावा रहा है कि यह देश में मौजूद कॉम्पैक्ट-साइज SUVs को टक्कर दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा किया है कि कंपनी इस कार के CNG वेरिएंट को लाने की योजना बना रही है। इसे हाल ही में कैमोफ्लाज में CNG किट के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था।
CNG वेरिएंट में मारुति वैगनआर को देगी टक्कर
सिट्रॉन ने आधिकारिक रूप से अपनी इस वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। गौरतलब है कि कंपनी C3 की लॉन्च से पहले ही साफ कर चुकी थी कि उसकी योजना अगले तीन साल में भारत में तीन कारें बनाने की है, जिसमें से सिट्रॉन C3 पहली कार है। C3 के CNG वेरिएंट से सिट्रॉन वैगनआर के एक बड़े उपभोक्ता वर्ग को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो सकती है। यह किफायती रेंज में उपलब्ध कार होगी।
कैसा है इस हैचबैक कार का लुक?
सिट्रॉन का दावा है कि इस कार के डिजाइन को SUV की तर्ज पर बनाया गया है। इसमें ऊंची सीटें, उभरा हुआ बोनट, 2540mm का व्हीलबेस, 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस और 10 मीटर का टर्निंग रेडियस दिया गया है। इसकी लंबाई 3981mm, चौड़ाई 1733mm और ऊंचाई 1604mm है। इनके साथ इसमें 315 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। स्टाइल के मामले में नई सिट्रॉन C3 में कंपनी का सिग्नेचर डबल-स्लैट ग्रिल है, जो स्प्लिट LED हेडलैंप सेटअप के साथ है।
क्या रखी गई है इसके मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट की कीमत?
कीमत की बात की जाए तो सिट्रॉन C3 की कीमत 5.70 लाख रुपये एक्स शोरुम से शुरू होती है और 8.05 लाख रुपये तक जाती है। बाजार में इसके कुल छह वेरिएंट्स उपलब्ध कराए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है। यह कार अपने सेगमेंट में कई कारों को टक्कर देने वाली है, जैसे- मारुति सुजुकी इग्निस, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो कीगर आदि।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय बाजार में सिट्रॉन C3 कंपनी की दूसरी कार है। इससे पहले अप्रैल, 2021 में सिट्रॉन ने यहां अपनी पहली SUV C5 एयरक्रॉस को लॉन्च किया था। इस कंपनी ने भारत में अपनी कारों के उत्पादन और बिक्री के लिए CK बिरला ग्रुप के साथ एक संयुक्त उद्यम के तहत बाजार में प्रवेश किया है। इनकी कारों का निर्माण तमिलनाडु में स्थित CK बिरला ग्रुप की उत्पादन यूनिट में हो रहा है।