फिर बढ़े सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस के दाम, कीमत में 1 लाख रुपये का इजाफा
क्या है खबर?
सिट्रॉन इंडिया ने पिछले साल अपनी शानदार सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस को लॉन्च किया था।
बेहद शानदार लुक वाली SUV में दिए गए बेहतरीन फीचर्स के कारण भारतीय बाजार में इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।
खबर है कि कंपनी ने इसकी कीमतों को एक लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है।
बता दें कि नवंबर, 2021 में भी कंपनी ने इसकी कीमतों को बढ़ाया था।
आइए, जानते हैं इस कार की खासियत क्या है।
डिजाइन
कैसा है इस कार का लुक?
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस कार में ढलान वाली छत, मस्कुलर बोनट, दो भागों में ग्रिल, बड़ा एयर वेंट और LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं।
इसके अलावा कार में इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs), ब्लैक आउट बी पिलर्स और 18 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
लाइटिंग के लिए इसमें LED टेललाइट्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स और पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर लगे हैं।
इंजन
दमदार है कार का इंजन
इंजन की बात की जाए तो सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।
यह इंजन 175bhp की अधिकमत पावर के साथ-साथ 400Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह कार चार ट्रैक्शन मोड्स- स्टैंडर्ड, स्नो, सैंड और ऑल-टेरेन के साथ मार्केट में उतारी गई है।
फीचर्स
केबिन में दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स
कार के केबिन में पैनोरमिक सनरुफ, लेदर सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर और दूसरी लाइन में तीन रिक्लाइनेबल सीटें लगी हैं।
इसमें कुल पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसके साथ ही कार का केबिन 12.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के लिए 8.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल से लैस है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा लगा है।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में C5 एयरक्रॉस SUV की कीमत अब 32.24 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, इसके शाइन वेरिएंट की कीमत 33.78 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारतीय बाजार में इस कार की मुकाबला फोक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक से है।
मूल्य-वृद्धि
क्यों बढ़ रहे वाहनों के दाम?
अगर आप भी इस महीने कोई नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको जेब ढीली करनी होगी।
फॉक्सवैगन, हुंडई, टोयोटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज-बेंज जैसी कई कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।
सेमीकंडक्टर की कमी, स्टील, एल्युमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और कीमती धातुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में पिछले एक साल में काफी वृद्धि हुई है। इस वजह से वाहनों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।