जल्द आ सकता है नई सिट्रॉन C3 हैचबैक का SUV मॉडल, कंपनी कर रही टेस्टिंग
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन ने हाल ही में अपनी हैचबैक कार सिट्रॉन C3 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके एक SUV मॉडल की भी टेस्टिंग कर रही है, जिसे हाल ही में स्पॉट भी किया गया है। C3 हैचबैक से कंपनी ने कम कीमत में कार खरीदने वाले एक बड़े वर्ग को टारगेट किया था। अब सिट्रॉन इसके एयरक्रॉस मॉडल से किफायती SUV सेगमेंट में भी उतरने की तैयारी कर रही है।
कैसा होगा नई एयरक्रॉस का डिजाइन?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई C3 एयक्रॉस SUV को हाल ही में भारतीय सड़कों पर कैमोफ्लाज रूप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके डिजाइन के बारे में कुछ चीजें कही जा सकती हैं, जैसे C3 एयरक्रॉस में C3 हैचबैक की तुलना में अधिक गोल पैनलिंग दिखाई देती है, जिससे यह कार अधिक स्टाईलिश प्रतीत होती है। इसकी लंबाई चार मीटर से कम होगी या अधिक इसके बारे में अभी नहीं कहा जा सकता।
मौजूदा मॉडल के समान रहेंगी ये चीजें
रिपोर्ट में बताया गया है कि C3 एयरक्रॉस मौजूदा मॉडल के समान प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ही बनाई जाएगी। इसे कंपनी ने आंतरिक रूप से CC24 कोडनेम दिया है। यह उसी C-क्यूब्ड प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसके तहत C3 को लॉन्च किया गया है। इसमें कंपनी की योजना अगले तीन साल में भारत में तीन कारें बनाने की है, जिसमें से सिट्रॉन C3 पहली कार रही है। खबर है कि इसके इंजन विकल्प में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
किस कीमत में लॉन्च हो सकती है सिट्रॉन की नई SUV?
C3 एयरक्रॉस के कॉम्पैक्ट साइज SUV सेगमेंट में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। यह कीमत और फीचर्स में मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी। पिछले महीने लॉन्च हुई सिट्रॉन C3 हैचबैक की एक्स शोरुम कीमत 5.70 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें दो पेट्रोल इंजन (1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक) का विकल्प मिलता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सिट्रॉन ने भारत में अपनी कारों के उत्पादन और बिक्री के लिए CK बिरला ग्रुप के साथ एक साझेदारी के तहत बाजार में प्रवेश किया है। इनकी कारों का निर्माण तमिलनाडु में स्थित CK बिरला ग्रुप की उत्पादन यूनिट में होता है। हाल ही में यह खबर भी सामने आई थी कि सिट्रॉन C3 के इलेक्ट्रिक मॉडल पर भी काम शुरू करने की योजना बना रही है, जो सिंगल चार्ज में 300 से 400 किलोमीटर की रेंज दे सकेगी।