Page Loader
भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार अजानी हुई पेश, सामने आए कई फीचर्स
भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार अजानी हुई पेश

भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार अजानी हुई पेश, सामने आए कई फीचर्स

Aug 16, 2021
02:10 pm

क्या है खबर?

भारत निर्मित पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार अजानी के प्रोटोटाइप को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। इसे बैंगलोर की स्टार्ट-अप कंपनी मीन मेटल मोटर्स (MMM) बना रही है। यह सुपरकार M-जीरो कान्सेप्ट पर आधारित है, जो 354 किमी की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। वहीं, कार को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में महज 2.1 सेकेंड का समय लगता है। तो आइये जानते हैं पेश होने पर इसमें क्या कुछ नजर आया है।

एक्सटिरीयर

अजानी में होंगी सुपरकार वाली सारी खूबियां

अगर लुक की बात करें तो इसमें एक सुपरकार वाली सारी खूबियां हैं। सामने का डिजाइन पूरी तरह से ढके हुए पैनल के साथ आक्रामक दिखता है, साथ ही यह एक एयरोडायनामिक प्रोफाइल को सपोर्ट करता है। अजानी एक मिड इंजन वाली सुपरकार है, जिसमें दो दरवाजे है और स्टाइलिंग के लिए लाइट्स में LED DRL के साथ LED हेडलैंप को रखा गया है। साथ ही छत के दोनो साइड पर उभार और फ्लेयर्ड व्हील आर्च है।

बैटरी रेंज

120KWh का बैटरी पैक है इसमें

अजानी सुपरकार को 120KWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 523 किमी की रेंज देती है। इसके अलावा बैटरी 1,000hp की पावर और 1,000Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। खास बात यह है कि अजानी केवल 2.1 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है और सुपरकार में वेंटीलेटेड कर्बन ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। अजानी के पहले इंजीनियर वर्किंग प्रोटोटाइप को 2022 की दूसरी छमाही में आने की उम्मीद है।

इंटीरियर

AI है केबिन का मुख्य आकर्षण

अजानी में ओवर द एयर (OTA) अपडेट दिया गया है। वहीं, केबिन का मुख्य आकर्षण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है। इसके फीचर्स लिस्ट में एडवांस्ड मॉर्फिंग सीटें, उन्नत टेलीमैटिक्स, ऑगमेंटेड रियलिटी डिस्प्ले, M-लॉग इंटीग्रेशन और टॉर्क वेक्टरिंग शामिल हैं। अजानी एक स्केटबोर्ड एल्यूमीनियम स्पेस फ्रेम चेसिस पर बनाई गई है जो अत्यधिक लचीला है। इसके अलावा कार को कंपनी के माइक्रो-फैक्ट्री में बनाया जाएगा, जिससे सप्लाइयर मार्जिन में 25 प्रतिशत की कमी आएगी।

जानकारी

ये हो सकती है संभावित कीमत

मीन मेटल मोटर्स की सुपरकार की कीमत का खुलासा होना बाकी है। लेकिन उम्मीद है कि बाजार में यह लगभग 120,000 डॉलर यानी लगभग 89 लाख रुपये के साथ लॉन्च होगी। कंपनी का उद्देश्य ऐसा इको-सिस्टम बनाना है जो विद्युतीकरण को बढ़ाने में मदद करें।