 
                                                                            BMW ने बढ़ाए भारत में अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल के दाम
क्या है खबर?
BMW ने भारत में अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल G 310 R और G 310 GS की कीमतें बढ़ा दी हैं। नए मूल्य-संशोधन के बाद दोनों वाहन 10,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। कंपनी ने इस साल इन बाइक्स की कीमतों को दूसरी बार बढ़ाया है। आपको बता दें, इस साल जनवरी में भी कंपनी ने G 310 R और G 310 GS की कीमतों को 5,000 रुपये तक बढ़ाया था। आइये जानते है इन बाइक्स के बारे में।
डिजाइन
बाइक में है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और हैलोजन हेडलाइट
बाइक्स के डिजाइन की बात करें तो BMW G 310 R एक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है जबकि G 310 GS एक एडवेंचर टूरर बाइक है। इन दोनों ही बाइक्स में एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, ऊपर की ओर एग्जॉस्ट और गोल्डन कलर के फ्रंट फोर्क्स हैं। दोनों ही बाइक्स में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक हैलोजन हेडलैंप, एक LED टेललाइट और डिजाइनर ब्लैक-आउट व्हील्स उपलब्ध है।
जानकारी
313cc इंजन के साथ आती है ये बाइक्स
BMW G 310 R और G 310 GS में एक जैसा इंजन उपलब्ध है। दोनों बाइक्स BS6 313cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आती है जो 34hp की पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इनमें जो 6-स्पीड गियरबॉक्स भी उपलध है।
सुरक्षा
दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक
BMW ने इन बाइक्स को राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया है। राइडर की सुरक्षा और बाइक्स को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर फिसलने से बचने के लिए दोहरे चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक्स की सस्पेंशन की बात करें तो दोनों ही बाइक्स में की तरफ 41 इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक सेंट्रल मोनो-स्प्रिंग दिया गया है।
जानकारी
क्या है नई कीमत?
नए मूल्य संसोधन के बाद BMW G 310-R की कीमत 2.6 लाख रुपये, जबकि G 310-GS की कीमत तीन लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।