Page Loader
मर्सिडीज बेंज ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार MQS से उठाया पर्दा, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

मर्सिडीज बेंज ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार MQS से उठाया पर्दा, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Apr 17, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज बेंज ने अपनी पहली फुल इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान कार MQS से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इसे दो वेरिएंट्स EQS 450 और EQS 580 में लॉन्च करेगी। बेहद आकर्षक लुक वाली इस इलेक्ट्रिक कार में कई फीचर्स से लैस शानदार केबिन दिया गया है। इतना ही नहीं इसके केबिन में कंपनी की नई डिजिटल हाइपर स्क्रीन लगाई गई है। बता दें कि लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी ने अभी इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।

डिजाइन

कैसा है कार का लुक?

मर्सिडीज-बेंज EQS को कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर (EVA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें वन-बो रुफलाइन, क्लैमशेल बोनट, ब्लैक ग्रिल और एंगुलर हेडलैम्प्स लगाए गए हैं। यह कार फ्लश हैंडल, इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और 19 से 22 इंच तक के एलॉय व्हील्स से लैस है। इसकी लंबाई 5,216mm, चौड़ाई 1,926mm और ऊंचाई 1,512mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 3,210mm और बूट स्पेस 610 लीटर है।

केबिन

केबिन है इन फीचर्स से लैस

कंपनी की इलेक्ट्रिक कार EQS में एक शानदार केबिन है, जिसमें फ्लैट फ्लोर, स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट्स, हाई सेट सेंटर कंसोल और तीन स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्स लगाए गए हैं। यह ओवर द एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट को सपोर्ट करने वाला 56.0 इंच का MBUX हाइपर स्क्रीन सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर व्यू कैमरा मिलता है।

जानकारी

35 मिनट में चार्ज होती है 80 प्रतिशत

EQS 450 6.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, 580 4.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी बैटरी को 10-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 35 मिनट लगता है।

रेंज

कार देगी 770 किलोमीटर तक की रेंज

EQS 450 में एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 334bhp की पावर और 458Nm का टॉर्क देती है। वहीं, EQS 580 दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आएगी। इसकी मोटर 523bhp की अधिकमत पावर और 856Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगी। दोनों ही वेरिएंट्स में 107.8kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। कार 210 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 770 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

जानकारी

क्या है कार की कीमत?

मर्सिडीज बेंज EQS को देश में 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी सटीक कीमत लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। हालांकि, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे 1.04 करोड़ रुपये में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।