TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की बिक्री का आंकड़ा 1,000 पार, मार्च में सबसे ज्यादा सेल
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के कारण इनकी बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है। दोपहिया वाहन निर्माता TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube ने भारतीय बाजार में 1,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अब तक iQube की सबसे ज्यादा बिक्री पिछले महीने दर्ज की है। आइये, जानें TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के महीनों के अनुसार बिक्री के आंकड़े और खूबियां।
मार्च में बिकी सबसे ज्यादा यूनिट्स
TVS ने पिछले महीने iQube की 355 यूनिट्स की बिक्री की है, जो अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री थी। वहीं, इस साल फरवरी में कंपनी ने इसकी 203 और जनवरी में 211 यूनिट्स की बिक्री की थी। पिछले साल की बात करें तो दिसंबर में इसकी 58, नवंबर में 99, अक्टूबर में 101, सितंबर में सात, अगस्त में 23, जुलाई में 23 और जून में 30 यूनिट्स बिकी थी। इस प्रकार इसकी 1,110 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
क्या हैं इसकी खूबियां?
TVS iQube की खूबियों की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह ईको मोड में 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी बैटरी को साधारण चार्जर से फुल चार्ज होने में लगभग छह घंटे का समय लगता है। इसके अलावा यह 4.2 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है स्कूटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार लुक दिया गया है। इसके हैंडलबार काउल पर U के आकार की LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्लीक हेडलैम्प और टेल लैंप लगाए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को चार्ज करने के लिए अंडरसीट USB चार्जिंग सॉकेट और स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS के 'SmartXonnect' फंक्शन को सपोर्ट करने वाला TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। इसमें 12 इंच के व्हील लगे हैं।
क्या है कीमत?
जानकारी के लिए बता दें कि इसमें दी गई बैटरी तीन साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी के साथ आती है। इसकी कीमत 1.08 लाख रुपये है। अभी यह केवल दिल्ली और बेंगलुरू में बिक्री के लिए उपलब्ध है।