टाटा की हैरियर का XTA+ वेरिएंट लॉन्च, कीमत 19.14 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी हैरियर SUV के XTA+ वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 19.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसे रेगुलर और डार्क दोनों विकल्पों में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो XTA+ वेरिएंट में पैनोरोमीक सनरूफ और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। यह BS6 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है।
कार में मिलेंगे प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 17 इंच के पहिए
टाटा ने आपकी इस कार के डिजाइन को बेहद खास बनाया है। हैरियर XTA+ को OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर हुड, ब्लैक-आउट ग्रिल और डुअल-फंक्शन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स लगाए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और 17-इंच के अलॉय व्हील भी उपलब्ध हैं। वाहन के पिछले हिस्से पर रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना और एक विंडो वाइपर उपलब्ध हैं।
मिलेगा 2.0-लीटर इंजन
टाटा हैरियर XTA+ BS6 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन द्वारा संचालित होती है जो 3,750rpm पर अधिकतम 168hp की पावर और 1,750rpm पर 350Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध है।
कार में है डुअल फ्रंट एयरबैग और 7.0-इंच इंफोटेनमेंट
टाटा हैरियर XTA+ में एक बड़ा केबिन है, जिसमें एक पैनोरोमीक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एक 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और एक पावर स्टीयरिंग व्हील मौजूद है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 'फ्लोटिंग' 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी दिए गए है।
टाटा हैरियर XTA+ की कीमत
अगर इसके कीमत की बात करें तो भारत में टाटा हैरियर XTA+ के रेगुलर वेरिएंट की कीमत 19.14 लाख रुपये है और डार्क वेरिएंट के कीमत 14.39 लाख से 21.09 लाख रुपये के बीच है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम)