भारत में शुरू हुई BMW S 1000 R की डिलीवरी, बाइक में हैं कई अपडेटेड फीचर्स
BMW ने भारत में अपनी S 1000 R नेकेड रोडस्टर मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू कर दी है। स्पोर्टी डिजाइन वाली इस बाइक की पहली यूनिट होकेनहाइम सिल्वर मैटेलिक शेड में है, जिसे पहले ही डिलीवर किया जा चुका है। इसके अलाव बाइक रेसिंग रेड और लाइट व्हाइट पेंट विकल्पों में भी उपलब्ध है। यह बाइक BS6 मानक वाले 999cc के चार इनलाइन लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है और यह कई इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग फीचर्स प्रदान करती है।
स्पोर्टी लुक दिया गया है बाइक को
लुक के मामले में बाइक में एक बिल्कुल नया LED हेडलाइट सेटअप दिया है, जो BMW में पाए जाने वाले सिग्नेचर एसिमेट्रिक हेडलाइट्स से काफी अलग है। मस्कुलर फ्यूल टैंक, बेली पैन, सिंगल पीस सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और गोल्डन कलर के फ्रंट फोर्क्स S 1000 R को स्पोर्टी बनाते हैं। बाइक में 6.5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजाइनर ब्लैक-आउट व्हील्स भी दी गई है और इसके पीछे की तरफ का लुक S1000RR मोटरसाइकिल की तरह दिखता है।
S 1000 R में है 999cc का दमदार इंजन
S 1000 R नेकेड रोडस्टर में एक BS6 मानक वाला 999cc का इंजन दिया गया है, जो 11,000 RPM पर 165bhp की अधिकतम पावर और 9,250rpm पर 114Nm का पीक टॉर्क देता है। इसके साथ ही यह इनलाइन-चार सिलेंडर और लिक्विड-कूल्ड फीचर से भी लैस है। यह वैकल्पिक शिफ्ट असिस्टेंट प्रो बिडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के अलावा छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और 16.12 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
तीन राइडिंग मोड बाइक को बना देते हैं और भी खास
BMW S 1000 R के इलेक्ट्रॉनिक्स किट में तीन राइडिंग मोड्स-रेन, रोड और डायनेमिक, ABS प्रो, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और हिल स्टार्ट कंट्रोल को रखा गया है। इसके अलावा इसमें राइडिंग मोड्स प्रो, इंजन ब्रेक कंट्रोल, पावर व्हीली कंट्रोल और डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC) जैसे कुछ अन्य वैकल्पिक फीचर्स भी हैं। सुरक्षा के लिए सस्पेंशन ड्यूटी को आगे की तरफ इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर सेंट्रल शॉक एब्जॉर्बर द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
BMW S 1000 R इस कीमत पर होगी आपकी
भारत में स्टैंडर्ड BMW S 1000 R की कीमत 17.9 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके प्रो वेरिएंट की कीमत 19.75 लाख रुपये और M स्पोर्ट ट्रिम की कीमत 22.5 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस हैं।