हुंडई भारतीय बाजार में बनना चाहती है घरेलू ब्रांड, जानिए क्या है योजना
हुंडई मोटर कंपनी देश की सबसे बड़ी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के साथ मंगलवार (22 अक्टूबर) को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो गई है। दलाल स्ट्रीट में जगह बनाने के बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी अब भारत में खुद को 'होम ब्रांड' कहलाना चाहती है। इसके लिए वह क्षमता विस्तार, स्थानीयकरण को गहरा करने और नई प्रौद्योगिकियों को लाने के लिए भारतीय बाजार में निवेश करना जारी रखेगी। बता दें हुंडई ने 1996 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था।
चेन्नई को लेकर कंपनी की है यह रणनीति
कंपनी के प्रबंध निदेशक और CEO उन्सू किम ने CNBC-TV18 से बातचीत में कहा, "हम भारतीय क्रेडिट मार्केटिंग गतिविधियों और विभिन्न CSR पहलों को लागू करके एक घरेलू ब्रांड बनना चाहते हैं।" किम ने कहा, "हम चेन्नई को उभरते बाजार के लिए उत्पादन केंद्र के रूप में स्थापित कर रहे हैं। हमारे पास बहुत ही स्वस्थ और संतुलित घरेलू और निर्यात मिश्रण है।'' हुंडई ग्लोबल के CEO जेहून चांग ने भी वैश्विक रणनीति में भारत की भूमिका अहम बताई है।
कई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की है योजना
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कंपनी की आगामी रणनीति को लेकर प्रबंध निदेशक किम ने कहा हुंडई इस वित्तीय वर्ष के लिए हुंडई क्रेटा EV सहित कई इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, "हमने अपनी पूरी EV आपूर्ति श्रृंखला को स्थानीयकृत कर दिया है और बुनियादी ढांचे में निवेश कर रहे हैं। हम निर्यात पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।" साथ ही उन्होंने चार्जिंग बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाए जाने की भी बात कही।