हुंडई ने पुणे प्लांट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री को किया आमंत्रित, जानिए कब होगा शुरू
हुंडई मोटर समूह के कार्यकारी अध्यक्ष यूइसुन चुंग ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें पुणे में कंपनी के नए प्लांट के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान दोनों के बीच भारत के उभरते ऑटोमोबाइल बाजार, विशेष रूप से टिकाऊ और भविष्य की गतिशीलता को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें, दक्षिण कोरियाई कार निर्माता भारत को निर्यात की दृष्टि से अपनी गाड़ियों के निर्माण का हब बनाने की तैयारी में जुटी है।
इलेक्ट्रिक और ICE दोनों गाड़ियां बनेंगी
महाराष्ट्र के पुणे में नया प्लांट हुंडई की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देगी और वैश्विक निर्माण केंद्र के रूप में भारत की भूमिका को मजबूत करेगी। यह कंपनी की देश में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने और इलेक्ट्रिक वाहनों सहित ICE वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने की रणनीति का हिस्सा है। इसे भारत की 'मेक इन इंडिया' पहल को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में भी देखा जा रहा है।
जनरल मोटर्स से खरीदा था प्लांट
हुंडई ने पुणे के तालेगांव में स्थित यह प्लांट पिछले साल जनरल मोटर्स से खरीदा था और यह तमिलनाडु के बाद उसका भारत में दूसरा प्लांट होगा। इस प्लांट को कंपनी 7,000 करोड़ रुपए की लागत से रिन्यू कर रही है। इस प्लांट से कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता सालाना मौजूदा 8.24 लाख से बढ़कर 2028 तक लगभग 11 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। हुंडई का पुणे प्लांट 2025 में परिचालन शुरू करेगा।