हुंडई कारों पर होगी 2 लाख रुपये तक की बचत, जानिए किस मॉडल पर कितनी छूट
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। अगस्त में आप ग्रैंड i10 निओस के CNG और पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 48,000 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। कार निर्माता की सबसे किफायती हैचबैक के AMT वेरिएंट पर यह छूट घटकर 38,000 रुपये रह जाती है। दूसरी तरफ हुंडई ऑरा के CNG वेरिएंट पर 43,000 रुपये की बचत की जा सकती है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट पर 23,000 रुपये का फायदा मिलेगा।
एक्सटर पर मिलेगी सबसे कम छूट
हुंडई एक्सटर के EX और EX(O) को छोड़कर अन्य पर वेरिएंट्स पर केवल 20,000 रुपये की नकद छूट मिलेगी। i20 के मैनुअल वेरिएंट पर 45,000 रुपये की बचत की जा सकती है, जबकि iVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 30,000 रुपये का लाभ मिलता है। साथ ही हुंडई वेन्यू के 1.2-लीटर कप्पा MT वेरिएंट पर 45,000 रुपये, 1.0-लीटर टर्बो DCT पर 50,000 रुपये और 1.0-लीटर टर्बो MT पर 55,000 रुपये का फायदा मिलेगा। वेन्यू N-लाइन पर 50,000 रुपये का फायदा होगा।
टक्सन और कोना EV पर मिलेगी बड़ी छूट
अगस्त में हुंडई वरना के सभी वेरिएंट 35,000 रुपये और अल्काजार के सभी वेरिएंट को 85,000 रुपये की छूट के साथ घर ले जा सकते हैं। 2023 टक्सन के डीजल वेरिएंट पर 2 लाख रुपये तक की बचत पाने का मौका है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट पर 50,000 रुपये की छूट है। 2024 टक्सन डीजल पर 50,000 रुपये और पेट्रोल वर्जन पर 25,000 रुपये की छूट है। कोना EV पर भी 2 लाख रुपये की नकद छूट मिलती है।