
हुंडई क्रेटा EV में मिलेंगे एयरोडायनामिक व्हील, जानिए इनसे क्या फायदा होगा
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की आगामी क्रेटा EV की लॉन्चिंग का भारतीय बाजार में बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
हाल ही में कार निर्माता की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को हैदराबाद में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
तस्वीरों में हुंडई क्रेटा EV के डिजाइन की एक झलक नजर आती है। इलेक्ट्रिक कार के इस साल के अंत में या 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
बदलाव
व्हील्स के साथ आकर्षक होगा क्रेटा EV का लुक
क्रेटा EV का टेस्ट म्यूल आवरण से ढका नजर आया है, जिसका डिजाइन ICE मॉडल से मिलता-जुलता नजर आता है।
इसमें इलेक्ट्रिक वाहन के अनुरूप फ्रंट-माउंटेड चार्जिंग पोर्ट और नए डिजाइन के एयरो अलॉय व्हील शामिल किए गए हैं। ये पहिये SUV के ड्रैग गुणांक को कम करने, रेंज बढ़ाने के साथ-साथ इसे आकर्षक बनाते हैं।
लेटेस्ट कार में तराशा हुआ बोनट, हॉरिजॉन्टल LED लैंप और अनुक्रमिक टर्न इंडीकेटर के साथ पिछले हिस्से में कनेक्टेड LED टेल लैंप दिए हैं।
रेंज
450 किलोमीटर तक दे सकती है रेंज
हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन के इंटीरियर की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसमें आयोनिक-5 से कुछ सुविधाएं उधार ली जा सकती हैं।
इसमें 4-डॉट स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, सामने हवादार सीट्स और ADAS तकनीक जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
क्रेटा EV में 45kwh बैटरी पैक मिल सकता है, जो लगभग 450 किलोमीटर की रेंज देगा।
इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी और यह टाटा कर्व EV और MG विंडसर EV को टक्कर देगी।