हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 9 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने अल्काजार फेसलिफ्ट के लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। यह गाड़ी 9 सितंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देगी। नई अल्काजार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे पता चलता है कि इसमें इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा फ्रंट फेसिया और पिछला हिस्सा बदला हुआ होगा, जबकि साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल के समान ही रखी जाएगी।
अल्काजार के एक्सटीरियर में मिलेंगे ये बदलाव
अपडेटेड अल्काजार में अलग-अलग इंसर्ट और H-आकार के कनेक्टेड LED DRL सेटअप और दोबारा डिजाइन की गई चौड़ी ग्रिल के साथ फ्रंट फेशिया को नया रूप दिया गया है। साथ ही लेटेस्ट कार में हेडलैंप क्लस्टर बंपर पर नीचे की ओर है, लेकिन इसे अधिक बॉक्स जैसा आकार मिलता है। इसके अलावा नए डिजाइन के स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ नए एक्सटीरियर कलर शेड्स पेश किए जा सकते हैं और पीछे ऑल-LED कनेक्टेड टेल लाइट सेटअप मिलने की उम्मीद है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई अल्काजार
नई क्रेटा के समान आगामी अल्काजार को नया इंटीरियर लेआउट मिलेगा, जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले के साथ इंटीग्रेटेड 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगा। साथ ही बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और बोस सराउंड साउंड सिस्टम भी मिलेगा। इसके अलावा ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग मिलने की उम्मीद है। पावरट्रेन के लिए मौजूदा विकल्प बरकरार रहेंगे और शुरुआती कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।