जुलाई कौन-सी मिडसाइज SUV सबसे ज्यादा बिकी? जानिए शीर्ष-10 गाड़ियां
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की क्रेटा ने पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज SUV बन गई है। जानकारी के अनुसार, जुलाई में हुंडई क्रेटा को 17,350 ग्राहक मिले हैं। इसकी तुलना में पिछले साल समान अवधि के दौरान 14,062 गाड़ियां बिकीं थी, जो सालाना आधार पर 23 प्रतिशत अधिक है। दूसरे स्थान पर रही महिंद्रा स्कॉर्पियो 12,237 बिक्री हासिल करने में सफल रही है। यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई के 10,522 के मुकाबले 16 प्रतिशत ज्यादा है।
तीसरे पायदान पर रही मारुति ग्रैंड विटारा
सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज SUVs में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 9,397 बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर रही है। इसकी तुलना में जुलाई, 2023 में 9,079 गाड़ियां बिकी थीं। इसी प्रकार चौथे स्थान पर रही महिंद्रा XUV700 पिछले महीने 7,769 ग्राहक हासिल करने में सफल रही है, जबकि पिछले साल इस SUV को 6,176 खरीदार मिले थे। इसके अलावा जुलाई में टोयोटा हाईराइडर 7,419 बिक्री हासिल करते हुए पांचवें स्थान पर रही है।
किआ सेल्टोस की बिक्री में आई गिरावट
छठे पायदान पर रही किआ सेल्टोस की बिक्री में पिछले महीने कार निर्माता को 45 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है। इसकी बिक्री जुलाई, 2023 की 9,740 से घटकर 5,347 रह गई है। साथ ही टाटा सफारी 2,109 बिक्री हासिल करते हुए सातवें पायदान पर पहुंचने में सफल रही। इसी प्रकार टाटा हैरियर (1,991), MG हैक्टर (1,780) और फॉक्सवैगन टाइगुन (1,564) पिछले महीने बिक्री सूची में क्रमश: आठवें, नौंवे और दसवें स्थान पर रही है।