हुंडई क्रेटा EV के फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने लॉन्च से पहले आगामी क्रेटा EV के फीचर्स का खुलासा कर दिया है। इस गाड़ी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में इन-कार भुगतान सिस्टम सहित कई नए फीचर्स पेश किए हैं, जो यूजर्स को EV चार्जिंग के लिए भुगतान करने की सुविधा प्रदान करेगी।
इसके EV मालिक को सीधे इंफोटेनमेंट स्क्रीन के माध्यम से पूरे भारत में 1,150 से अधिक चार्जर स्टेशन का सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी
डिजिटल चाबी से गाड़ी में मिलेंगी ये सुविधाएं
आगामी हुंडई क्रेटा EV में डिजिटल चाबी की सुविधा भी मिलेगी, जो चालक को अपने स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच का उपयोग करके कार को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट करने में सक्षम बनाता है।
दूसरी तरफ ADAS-लिंक्ड रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम ट्रैफिक स्थितियों के आधार पर ब्रेकिंग तीव्रता को समायोजित करके बेहतर नियंत्रण और दक्षता प्रदान करके सुरक्षा बढ़ाता है।
इसके अलावा गाड़ी में शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक, सिंगल पेडल ड्राइव (i-पेडल) और वाहन-टू-लोड (V2L) जैसी तकनीक भी दी गई हैं।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है क्रेटा EV
हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन में ड्यूल 10.25-इंच घुमावदार स्क्रीन सेटअप है, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, सामने हवादार सीट्स, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड स्टोरेज बॉक्स शामिल हैं।
इलेक्ट्रिक SUV 75 से अधिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है और इनमें से 52 पूरी रेंज में मानक हैं। इनमें 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण और हुंडई के स्मार्टसेंस लेवल 2 ADAS शामिल हैं।
बैटरी
क्रेटा EV में मिलेंगे 2 बैटरी विकल्प
प्रदर्शन के मामले में क्रेटा इलेक्ट्रिक 2 बैटरी विकल्पों- 42kWh और 51.4kWh में आएगी, जो क्रमश: 390 किलोमीटर और 473 किलोमीटर की रेंज देती हैं।
यह 7.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसे DC चार्जर से 58 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है, जबकि 11kw होम चार्जर से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
ट्विटर पोस्ट
क्रेटा EV में मिलेंगे कई नए फीचर
With Hyundai CRETA Electric and its Vehicle to Load (V2L) feature, energy goes wherever you go— powering your favourite gadgets and appliances both inside the car as well as outside.#ElectricIsNowCRETA
— Hyundai India (@HyundaiIndia) January 6, 2025
Coming soon.#Hyundai #HyundaiIndia #ILoveHyundai #CRETAElectric pic.twitter.com/XZSiVmduA0