हुंडई एक्सटर का भारत से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुआ निर्यात, जानिए कितनी गाड़ियां भेजी
हुंडई मोटर कंपनी ने भारत निर्मित अपनी एक्सटर SUV का दक्षिण अफ्रीका में निर्यात शुरू कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने पहली खेप में 996 एक्सटर भेजी हैं। यह गाड़ी भारत से निर्यात होने वाली कंपनी की लाइनअप का 8वां मॉडल बन गया है। इससे पहले कंपनी ग्रैंड i10 निओस, ऑरा, i20, i20 N-लाइन, वेन्यू, वेन्यू N-लाइन और अल्काजार विदेशों में भेजती है। कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में बनी ये सभी गाड़ियां दक्षिण अफ्रीका भी भेजी जाती हैं।
भारत में बिक्री 1 लाख के पार
हुंडई एक्सटर ने लॉन्च के सिर्फ 1 साल के भीतर 1 लाख बिक्री को पार कर एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया है। इस महीने की शुरुआत में सनरूफ के साथ S(O)+ (MT) और S+ (AMT) वेरिएंट पेश कर एक्सटर लाइनअप का विस्तार किया गया। इनमें रंगीन TFT ड्राइवर डिस्प्ले के साथ डिजिटल क्लस्टर, 8-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले का सपोर्ट मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 7.86 लाख और 8.44 लाख रुपये है।
CNG विकल्प में भी आती है एक्सटर
इस साल कार निर्माता ने एक्सटर का नाइट एडिशन और ड्यूल-सिलेंडर तकनीक से लैस CNG वेरिएंट पेश किया गया। जुलाई में लॉन्च हुई एक्सटर हाई-CNG डुओ को S, SX और नाइट एडिशन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 8.50 लाख से शुरू होकर 9.38 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला ड्यूल-सिलेंडर तकनीक से लैस टाटा पंच CNG से है। बता दें, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने भारत से 1.63 लाख गाड़ियों का निर्यात किया है।