नई हुंडई क्रेटा की 6 महीने में बिक्री 90,000 के पार, जानिए क्या है इसमें खास
हुंडई मोटर कंपनी की इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई क्रेटा फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसी के चलते यह SUV पहली छमाही में 91,348 बिक्री दर्ज करने में सफल रही है। इसने दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की पहली छमाही की कुल बिक्री में लगभग 66 फीसदी का योगदान दिया है। इसके अलावा हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बिक्री पिछले साल की समान अवधि में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।
इन सुविधाओं से लैस है नई क्रेटा
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट भारत में 16 जनवरी को लॉन्च हुई थी और इसके आकर्षक लुक और फीचर्स की बदौलत एक महीने के भीतर 50,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली। इसके फीचर्स की बात करें तो SUV में नई ग्रिल, LED हेडलाइट, L-आकार के एलिमेंट्स के साथ सामने LED लाइट बार और पीछे स्प्लिट टेललैंप को जोड़ने वाली LED लाइट बार मिलती है। साथ ही 10.25-इंच की स्क्रीन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 70 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं।
क्रेटा की शुरुआती कीमत: 11 लाख रुपये
यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई क्रेटा में 70 से ज्यादा सुविधाओं के साथ लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया है, जिसमें सराउंड व्यू मॉनिटर (SVM) और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर (BVM) जैसे फीचर हैं। इसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल और 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, IVT, 5-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक की सुविधा मिलती। इसकी कीमत 11 लाख से 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।