हुंडई की हाइब्रिड कार का तालेगांव प्लांट में हो सकता है निर्माण, कब देगी दस्तक?
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए पहली हाइब्रिड SUV पर काम शुरू कर दिया है।
इसे कंपनी के अधिग्रहीत जनरल मोटर्स के तालेगांव स्थित प्लांट में बनाया जा सकता है। हालांकि, इसके उत्पादन में अभी 2 साल से ज्यादा का समय लग सकता है।
आंतरिक रूप से इस नई SUV को Ni1i कोडनेम दिया गया है और इसे अल्काजार के ऊपर रखा जाएगा। यह गाड़ी भारत में मारुति सुजुकी और टोयोटा की हाइब्रिड कारों को टक्कर देगी।
लेआउट
SUV में मिलेंगी सीट्स की 3-पंक्ति
इस नई SUV के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि इसे सीट की 3-पंक्ति में उतारा जाएगा।
यह हुंडई टक्सन से थोड़ी लंबी होगी, जिसकी लंबाई 4,630mm है। संभावना है कि इसके लिए चीन में बेची जाने वाली 4,680mm लंबी टक्सन LWB का बेस इस्तेमाल होगा, जिससे केबिन में यात्रियों को पर्याप्त जगह मिल सकेगी।
हुंडई की इस C सेगमेंट SUV की सालाना लगभग 50,000 गाड़ियां उत्पादन करने की योजना है।
पावरट्रेन
ऐसा हो सकता है SUV का पावरट्रेन
इस गाड़ी के साथ दक्षिण कोरियाई कार निर्माता भारत में हाइब्रिड कार की शुरुआत करेगी, लेकिन पावरट्रेन की जानकारी अभी नहीं मिली है।
संभावना है कि इसमें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टक्सन को मिलने वाला 1.6-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है।
इसके अलावा लागत कम रखने के लिए कंपनी अपने मौजूदा 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में भी हाइब्रिड सेटअप जोड़ सकती है।
यह 2027 तक लॉन्च होने की उम्मीद है और कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।