MG ने पिछले महीने बिक्री में हासिल की 20 प्रतिशत की बढ़त, जानिए कितनी गाड़ियां बेचीं
JSW MG मोटर्स ने आज (1 दिसंबर) को अपने नवंबर के थोक बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता ने पिछले महीने 6,019 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में बेची गई 4,154 की तुलना में सालाना 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कार निर्माता ने इस बढ़त में हाल ही में लॉन्च हुई MG विंडसर EV का सबसे ज्यादा योगदान बताया है।
पिछले महीने इतनी बिकीं विंडसर EV
कार निर्माता ने कहा कि कंपनी की इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन MG विंडसर EV ने 3,144 थोक बिक्री के साथ लगातार दूसरे महीने मजबूत प्रदर्शन जारी रखा है। इसके सहित अन्य इलेक्ट्रिक कारों का कंपनी की कुल मासिक बिक्री में 70 फीसदी हिस्सेदारी रही है। सितंबर में लॉन्च हुई विंडसर ने अक्टूबर में एक महीने में 3,000 से ज्यादा बिक्री हासिल कर नया कीर्तिमान गढ़ा था। यह अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई थी।
इतनी रेंज देती है विंडसर
विंडसर MG मोटर्स का ZS EV और कॉमेट EV के बाद भारत में तीसरा इलेक्ट्रिक वाहन है। इसे 38kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ उतारा गया, जो एक बार चार्ज करने पर 332 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 13.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, लेकिन किराए पर बैटरी (BaaS) विकल्प के साथ यह 9.99 लाख रुपये में उपलब्ध है। इस विकल्प को चुनने वाले खरीदार को प्रति किलोमीटर ड्राइविंग के लिए 3.5 रुपये शुल्क देना होगा।