रेंज रोवर इलेक्ट्रिक का UAE में चल रहा अंतिम परीक्षण, नई जानकारी आई सामने
जगुआर लैंड रोवर (JLR) की आगामी रेंज रोवर इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग अंतिम चरण में पहुंच गई है। यह अगले साल वैश्विक स्तर पर पेश की जाएगी। रेंज रोवर ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कठोर परीक्षण से गुजर रही लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV की ताजा तस्वीरें जारी कर कुछ जानकारी साझा की है। UAE में 90 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 50 डिग्री तक के तापमान पर रेंज रोवर इलेक्ट्रिक की ऑफ-रोड तकनीक और थर्मल प्रबंधन सिस्टम को परखा जा रहा है।
रेगिस्तान में चल रही टेस्टिंग
JLR का कहना है कि रेंज रोवर इलेक्ट्रिक में लगाया गया नया थर्मल प्रबंधन सिस्टम अब तक का सबसे इंटेलिजेंट सिस्टम है और यह केबिन में गर्मी का सामना कर सकता है। EV में ABS-आधारित ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम की जगह नया इंटेलिजेंट टॉर्क मैनेजमेंट सिस्टम दिया है। इसका परीक्षण करने के लिए रेंज रोवर इलेक्ट्रिक के टेस्ट म्यूल को शारजाह के अल बदायेर रेगिस्तान के मध्य में 300 फीट के रेत के टीले में परीक्षण किया गया।
दमदार होगी रेंज रोवर इलेक्ट्रिक की ऑफ-रोड क्षमता
रेंज रोवर इलेक्ट्रिक में ICE-संचालित SUV के समान ऑफ-रोड क्षमता होगी, जो टोइंग, वेडिंग और ऑल-टेरेन के साथ 850mm गहरे पानी से गुजरने की क्षमता प्रदान करेगी। इसका इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मौजूदा V8 इंजन के बराबर प्रदर्शन करेगा। इसमें ड्यूल-मोटर तकनीक की पेशकश की जाएगी। ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ावा देने के लिए फोर-व्हील ड्राइव क्षमता और टॉर्क वेक्टरिंग जैसे सिस्टम मिल सकते हैं। इसका प्रोटोटाइप पूरी तरह से ICE रेंज रोवर के समान दिखता है।