MG साइबरस्टर होगी MG सेलेक्ट पर बिकने वाली पहली गाड़ी, जानिए कब देगी दस्तक
JSW MG मोटर्स अपने प्रीमियम आउटलेट 'MG सेलेक्ट' के तहत अपना पहला माॅडल लाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, यह नई कार 2-डोर इलेक्ट्रिक कूपे MG साइबरस्टर होगी। अब पुष्टि हो गई है कि इसे अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया जाएगा। साइबरस्टर ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक रोडस्टर है, जिसका डिजाइन 1960 के दशक के MG B रोडस्टर के ड्राइंग बोर्ड जैसा दिखता है।
शानदार है इस रोडस्टर का लुक
साइबरस्टर में शानदार बटरफ्लाई दरवाजे और लो-स्लंग डिजाइन मिलता है, जिसमें डिपिंग नोज, DRL के साथ स्लीक LED हेडलैंप, फंक्शनल एयर डक्ट और स्प्लिट फ्रंट बंपर दिए हैं। इसके साथ ही यह पंखुड़ी जैसे ड्यूल-टोन 20-इंच के अलॉय व्हील, तीर के आकार के कनेक्टेड टेललैंप, कैंची जैसे दरवाजे और खुलने वाली छत जैसी सुविधा के साथ आती है। ऐसे में चालक छत को हटाकर खुली हवा में भी इसकी ड्राइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
इलेक्ट्रिक रोडस्टर 500 किलोमीटर से ज्यादा देगा रेंज
इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल-मोटर और ड्यूल-मोटर सेटअप में उतारा जा सकता है, जो लगभग 500bhp का पावर देने में सक्षम होगी। यह 77kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आएगी, जो एक बार चार्ज करने पर 570 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है और यह रोडस्टर केवल 3.2 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। इसकी कीमत 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है। इसके बाद मीफा-9 MPV MG सेलेक्ट में शामिल होगी।