नई लैंड रोवर डिफेंडर भारत में लॉन्च, जानिए क्या मिली हैं सुविधाएं
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता लैंड रोवर ने कई अपडेट के साथ भारत में डिफेंडर SUV को लॉन्च किया है। इसमें मौजूदा टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल यूनिट के अलावा एक नया V8 इंजन पेश किया गया है।
नया इंजन अपडेटेड लैंड रोवर डिफेंडर के तीनों वेरिएंट- डिफेंडर 90, डिफेंडर 110 और डिफेंडर 130 में उपलब्ध होगा।
यह गाड़ी BMW X7, मर्सिडीज GLC, जीप रैंगलर, रेंज रोवर वेलार और वोल्वो XC90 जैसी अन्य कारों से मुकाबला करेगी।
एक्सटीरियर
गाड़ी के एक्सटीरियर में किया है यह बदलाव
नई डिफेंडर के एक्सटीरियर में भी बदलाव किया गया है, जिसमें DRL के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, ब्लैक कंट्रास्ट छत, 20-इंच ऑल-टेरेन सैटिन डार्क ग्रे अलॉय व्हील शामिल हैं।
SUV में सॉफ्ट-क्लोज टेल डोर के साथ डिफेंडर 130 में तीसरी पंक्ति तक आसानी से पहुंचने में मदद के लिए दूसरी पंक्ति में कैप्टन कुर्सियां दी हैं।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में आरामदायक सवारी के लिए टेरेन रिस्पॉन्स और कॉन्फिगरेबल टेरेन रिस्पॉन्स, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन और एडेप्टिव डायनेमिक्स की सुविधा है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है गाड़ी
2025 लैंड रोवर डिफेंडर को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। केबिन में नई विंडसर लेदर सीट्स, आगे 14-तरफा हीटेड और कूल्ड सीट्स मिलती हैं।
साथ ही सीट्स में मेमोरी फंक्शन और विंग्ड हेडरेस्ट, पंखों वाले हेडरेस्ट के साथ दूसरी पंक्ति में क्लाइमेट कंट्रोल सीट्स, नुबक-एज्ड कालीन मैट, लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील दिया है।
इसके अलावा गाड़ी में 11.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3D सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, मेरिडियन साउंड सिस्टम और रेफ्रिजरेटर कम्पार्टमेंट की सुविधा है।
पावरट्रेन
ऐसा है गाड़ी का नया पावरट्रेन
2025 डिफेंडर में नया और अधिक शक्तिशाली 5.0-लीटर, V8 P425 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो लगभग 425bhp की पावर और 610Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
इसके अलावा इसमें 2.0-लीटर और 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलते हैं। इसका टॉप-एंड वेरिएंट ऑक्टा 4.4-लीटर V8 पेट्रोल इंजन से संचालित है, जो लाइनअप में सबसे शक्तिशाली इंजन (626bhp/750Nm) है।
नए V8 इंजन के साथ इसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये है, जो एंट्री-लेवल वेरिएंट से लगभग 35 लाख रुपये अधिक है।