आ गई भारत की किफायती ई-साइकिल बैजिंगा, सिंगल चार्ज पर देगी 100 किलोमीटर की रेंज
क्या है खबर?
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार के बाद अब इलेक्ट्रिक साइकिलों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है।
हाल ही में नेक्सजू मोबिलिटी ने लंबी दूरी की ई-साइकिल को पेश किया है, जिसे नेक्सजू बैजिंगा नाम दिया गया है।
इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 100 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज दे सकता है।
इसके साथ ही ई-साइकिल की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी।
फीचर्स
आसान राइडिंग के लिए किया गया है डिजाइन
इसके लुक की बात करें तो महिलाओं और पुरुषों दोनों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है।
कंपनी के अनुसार बैजिंगा ई-साइकिलों को राइडर के लिए सहज हॉप-इन और हॉप-आउट के साथ डिजाइन किया गया है।
बैजिंगा कार्गो में 15 किलोग्राम तक का भार उठाने वाला एक मजबूत कार्गो कैरेज भी है। यह ई-साइकिल सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देती है और इसकी बैटरी को अलग किया जा सकता है।
सुविधा
घर पर ही चार्ज हो जाएगी इलेक्ट्रिक साइकिल
कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक साइकिल में एक 8.7Ah की हल्की रिमूवेबल लिथियम बैटरी और 5.2Ah इन फ्रेम बैटरी का इस्तेमाल किया है। अच्छी बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप आसानी से अपने घर के किसी भी सॉकेट में चार्ज कर सकते हैं।
आपको बता दें कि राइडर को ज्यादा रेंज उपलब्ध कराने के लिए बैजिंगा ई-साइकिल को दो रेंज बैजिंगा और बैजिंगा कार्गो में पेश किया गया है।
जानकारी
इस कीमत पर पेश की गई है साइकिल
कीमत की बात करेंतो बैजिंगा ई-साइकिलों की कीमत 49,445 रुपये हैं, जबकि बैजिंगा कार्गो की कीमत 51,525 रुपये हैं। इसे ऑफलाइन मार्केट के साथ-साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी ऑर्डर किया जा सकता है। साथ ही इसे EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अन्य मॉडल भी पेश करती है नेक्सजू
नेक्सजू मोबिलिटी को को पहले अवान मोटर्स कहा जाता था, जिसे 2015 में स्थापित किया गया था।
ई-साइकिल के अलावा नेक्सजू मोबिलिटी किफायती ई-स्कूटर और कई EV उत्पादों की पेशकश करती है। वर्तमान में कंपनी की ई-साइकिल रेंज में रोमपस, रोमपस प्लस, रोडलार्क और रोडलार्क कार्गो शामिल हैं।
बिक्री के लिए कंपनी के पास 100 से अधिक डीलर टचपॉइंट, अपना ऑनलाइन स्टोर कए साथ ही कई ई-कॉमर्स पोर्टलों पर उपस्थिति हैं।