
TVS पेप से हीरो प्लेजर तक ये हैं भारत में मिलने वाले हल्के वजन के स्कूटर
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में स्कूटरों की एक बहुत बड़ी रेंज आती है। पर बहुत बार इस बड़ी रेंज में भी एक हल्के और आसानी से हैंडल होने वाले स्कूटर को तलाशना एक मुश्किल काम हो जाता है।
हल्के स्कूटर न सिर्फ आसानी से चलाए जा सकते हैं बल्कि ये सस्ते और ज्यादा माइलेज देने में भी सक्षम होते हैं।
इसलिए आज हमने भारत में आवागमन के लिए उपलब्ध हल्के पेट्रोल स्कूटरों की एक सूची तैयार की है।
पूरी लिस्ट नीचे देखें।
#1
TVS स्कूटी पेप प्लस
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम TVS स्कूटी पेप प्लस का आता है, जो भारत के सबसे हल्के और सबसे किफायती स्कूटरों में से एक है।
TVS स्कूटी पेप प्लस का कर्ब वेट 93 किलोग्राम है और इसमें 87.8cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 5.4PS की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटी पेप प्लस की कीमत 58,734 रुपये से 61,634 रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह छह रंग और तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं।
#2
यामाहा रे ZR 125
इस लिस्ट में यामाहा रे ZR 125 स्कूटर का नाम भी आता है। स्कूटर का वजन 99 किलोग्राम है और इसमें एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi), 125cc ब्लू कोर इंजन दिया गया है।
यह इंजन 6,500rpm पर 8.2PS की अधिकतम पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यामाहा रे ZR 125 की कीमत की बात करें तो इसके रियर ड्रम वेरिएंट की कीमत 76,830 रुपये है, जबकि रियर डिस्क वेरिएंट की कीमत 79,830 रुपये है।
#3
TVS स्कूटी जेस्ट 110
TVS स्कूटी जेस्ट 110, जिसका वजन 103 किलोग्राम है, इस लिस्ट में TVS का दूसरा लाइट वेट मॉडल है।
जैसा कि नाम से पता चलता है, स्कूटी जेस्ट 110 में 109.7cc का इंजन है, जो 7.8PS की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटी जेस्ट 110 की कीमत 65,416 रुपये से शुरू होकर 67,093 रुपये तक जाती है। वहीं, बाजार में जेस्ट 110 दो रंगों ग्लॉस और मैट में उपलब्ध है।
#4
हीरो प्लेजर प्लस
इस लिस्ट में भारत के सबसे प्रसिद्ध दोपहिया निर्माताओं में से एक हीरो का भी नाम आता है, जिसका प्लेजर प्लस मॉडल का कर्ब वेट 104 किलोग्राम है।
हीरो प्लेजर प्लस में 110.9cc का इंजन जो 8.1PS की पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरी तरफ हीरो न्यू-जनरेशन प्लेजर प्लस स्कूटर लाने की तैयारी भी कर रही है। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाला 110cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।