ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कदम रखने जा रहा अडानी समूह, ट्रेडमार्क कराया नाम
क्या है खबर?
अडानी समूह अपनी पहुंच का दायरा बढ़ाने के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपने कदम रखने वाला है।
एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने हाल ही में 'अडानी' नाम का एक ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है, जिससे अंदाजा है कि वह इस नाम का उपयोग वह अपने वाहनों के लिए कर सकता है।
यह जानकारी सामने आने के साथ ही अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर की मार्केट कैप तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
आवेदन
पहले भी लिया गया है ट्रेडमार्क
यह पहली बार नहीं है जब अडानी समूह ने ऑटो क्षेत्र में अपने नाम के लिए ट्रेडमार्क रजिस्टर किया है।
सबसे पहली बार 2015 में और उसके बाद 2020 में इसी तरह के ट्रेडमार्क फैमिली ट्रस्ट द्वारा रजिस्टर कराए गए थे।
इसलिए इस बार भी रजिस्टर्ड हुए ट्रेडमार्क इस बात की कोई पुष्टि नहीं करते है कि समूह जल्द ही किसी भी ऑटोमोबाइल को लॉन्च करने की योजना बना रही है या नहीं।
जानकारी
EV सेगमेंट में रख सकती कदम
वर्तमान में अडानी समूह ग्रीन एनर्जी पर काम कर रही है, जिसका पूरा काम अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड करती है।
इस कारण उम्मीद है कि यह समूह इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट से ऑटोमोबाइल में अपनी शुरुआत करेगी।
इसके अलावा कंपनी द्वारा EV बैटरी का स्थानीय उत्पादन करने की भी उम्मीद है।
हाल के सालों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में काफी तेजी देखी गई है, जिसके कारण कई बड़ी कंपनियां और स्टर्ट-अप्स इस ओर निवश कर रही हैं।
कारण
ये चुनौतियां बन सकती हैं देरी का कारण
ऐसा अनुमान लगाया जा रह है कि इस बार भी अडानी ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी शुरुआती नहीं कर पाएगी।
इस समय न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर ऑटोमोटिव उद्योग सेमीकंडक्टर चिप की कमी से जूझ रहा है।
कंबशन ईंधन से चलने वाली कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी बड़ी संख्या में इन चिप्स की आवश्यकता होती है और इस कारण इनके उत्पादन में देरी होने के साथ ही बिक्री में कमी भी देखी जा रही है।
जानकारी
हाल ही शुरू हुई है नई सहायक कंपनी
अडानी समूह ने हाल ही में अदानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) एक नई सहायक कंपनी की स्थापना की है।
यह कंपनी लो कार्बन फ्यूल और लो कार्बन बिजली के उत्पादन सहित ग्रीन एनर्जी के विकास और संचालन पर काम करती है।
भविष्य में यह कंपनी अन्य ग्रीन एनर्जी परियोजनाओं जैसे विंड टर्बाइन, ग्रीन हाइड्रोजन जनरेटर कए साथ-साथ सोलर मॉड्यूल, बैटरी, इलेक्ट्रोलाइजर का भी निर्माण करेगी। इस तरह अडानी समूह की एक साथ कई सेक्टर में शुरुआती करनी की योजना है।