गाड़ी को ओवरलोड करके चलाना पड़ता है भारी, जानिए क्या हैं इसके नुकसान
गाड़ियों को निर्धारित यात्री और वजन ले जाने के हिसाब से बनाया जाता है। इसके बावजूद कई लोग क्षमता से अधिक सवारियां और सामान भरकर गाड़ी चलाते हैं। यह ना केवल ट्रैफिक नियमों के हिसाब से गलत है, बल्कि आपकी गाड़ी के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसा करने से कार में कई खराबियां हो जाती हैं, जिससे मरम्मत का खर्चा बढ़ जाता है। आइये जानते हैं गाड़ी को ओवरलोड करके चलाने के क्या-क्या नुकसान होते हैं।
ओवरलोड से गाड़ी की बॉडी को होता है नुकसान
कार में क्षमता से अधिक यात्री बैठाने से सफर करना मुश्किल हो जाता है और ड्राइविंग करने में भी दिक्कत आती है। इसके साथ ही इसका गाड़ी की बॉडी पर असर पड़ता है। कार की चेसिस को सीमित वजन उठाने के लिए ही तैयार किया जाता है। ज्यादा लोड होने से इसके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा ओवरलोड कार की स्टीयरिंग और गियर लीवर को संभालना मुश्किल होता है, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो सकती है।
टायर्स जल्दी घिसकर हो सकते हैं खराब
कार को ओवरलोड चलाने का असर इसके टायर्स पर भी पड़ता है, जो ज्यादा वजन के कारण जल्दी घिसकर खराब हो सकते हैं। गाड़ी में ज्यादा लोग बैठाने के कारण सस्पेंशन पर भी दबाव बढ़ जाता है, जिसकी वजह सस्पेंशन में खराबी या टूटने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा इंजन पर भी ज्यादा दबाव पड़ता है और इसके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। इंजन को ज्यादा काम करना पड़ता है, जिससे माइलेज भी घटता है।