स्पोर्ट्स सेगमेंट की टॉप बाइक्स यामाहा YZF R15 V3 बनाम KTM RC 125, जानें सारे फीचर्स
भारतीय ग्राहकों के बीच स्पोर्ट्स बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। भारत में इस सेगमेंट में कई बाइक्स आती हैं, हालांकि, यामाहा की YZF R15 V3 और KTM की RC 125 टॉप पर हैं। स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के सामने पहला ऑप्शन इन बाइक्स का आता है, लेकिन वे इन दोनों के बाच काफी कंफ्यूज हो जाते हैं। उनके इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए यहां इनके सभी फीचर्स बताकर इनके बीच तुलना की गई है।
क्या हैं डाइमेंशन्स?
डाइमेंशन्स की बात करें तो यामाहा YZF R15 V3 की लम्बाई 1,990mm है। इसके अलावा इसका व्हीलबेस 1,325mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। इसके फ्यूल टैंक में 11 लीटर फ्यूल आ जाता है और इसका वजन 142 किलोग्राम है। वहीं, KTM RC 125 की लम्बाई इससे कम 1,977mm, व्हीलबेस 1,341mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 178mm है। साथ ही इसका फ्यूल टैंक YZF R15 V3 से छोटा 9.5 लीटर का है। हालांकि, यह वजन में उससे भारी 154 किलोग्राम की है।
लाइटिंग के लिए मिलते हैं ये फीचर्स
लाइटिंग के लिए दोनों बाइक्स में LED हेडलाइट, LED टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप लगाए गए हैं। दोनों बाइक्स ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स से लैस हैं। साथ ही में इनमें डिजीटल कंसोल, पास स्विच, क्लॉक, सेटअप सीट और पैसेंजर फुटरेस्ट दिया गया है।
किस बाइक का इंजन है दमदार?
यामाहा YZF R15 V3 में 155cc का दमदार इंजन दिया गया है, जो 10,000rpm पर 18.6bhp की पावर के साथ-साथ 8,500rpm पर 14.1Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होता है। वहीं, KTM RC 125 में दिया गया 124.7cc का इंजन 9,250rpm पर 14.5bhp की अधिकतम पावर और 8,000rpm पर 12Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह भी छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस होता है।
सुरक्षा के लिए मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा को देखते हुए दोनों बाइक्स में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। जहां YZF R15 V3 में डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ KTM RC 125 सिंगल चैनल ABS से लैस है। YZF R15 V3 में आगे 282mm और पीछे की तरफ 220mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, KTM RC 125 में आगे की ओर 300mm और पीछे 230mm के डिस्क ब्रेक दिए हैं।
क्या है कीमत और कैसा है माइलेज?
जानकारी के मुताबिक, YZF R15 V3 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, KTM RC 125 इससे ज्यादा 41.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। कीमत को देखें तो KTM RC 125, YZF R15 V3 से महंगी है। KTM RC 125 की शुरुआती कीमत 1.62 लाख रुपये है। YZF R15 V3 भारतीय बाजार में 1.52 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की हैं।