साधारण साइकिल को इलेक्ट्रिक में बदलेगी गोजीरो मोबिलिटी, कंपनी चला रही है स्विच कैंपेन
ब्रिटिश इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस साइकिल निर्माता गोजीरो मोबिलिटी (GoZero Mobility) ने मंगलवार को अपने नई स्विच प्रोग्राम को लॉन्च करने की घोषणा की है। साधारण बाइक के लिए ये योजना पहले से ही है लेकिन साइकिल के लिए ऐसा पहली बार किया गया है। इसके तहत कंपनी पारंपरिक साइकिल को एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलेगी। इस नए कैंपेन का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक साइकिलों की मांग को बढ़ाना है। आइए जानते हैं कि इस बारे में क्या पता चला है।
कब तक चलेगा यह कैंपेन?
इस कैंपेन के तहत ग्राहक किसी भी साधारण साइकिल को ला कर एक नई गोजीरो इलेक्ट्रिक बाइक के साथ बदल सकते हैं। स्विच प्रोग्राम 10 जनवरी, 2022 से शुरू है और ये 9 अप्रैल, 2022 को खत्म होगा। इच्छुक लोग अगले तीन महीनों तक इसका फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि कैंपेन के तहत कंपनी किसी भी ब्रांड की 7,000 से 25,000 रुपये के बीच की साइकिल को स्वीकार कर रही है।
कहां मिल रहा है फायदा?
स्विच प्रोग्राम के लिए गोजीरो ने इलेक्ट्रिक वन, सारथि ट्रेडर्स, ग्रीव्स ऑटोमार्ट और आयेंद्र मोबिलिटी जैसे प्रमुख इलेक्ट्रिक स्टार्टअप से हाथ मिलाया है। ये कंपनियां ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा लेने में मदद करेगीं। मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक बाइक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसकी सबसे ज्यादा मांग देश के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण हिस्सो में है। इस बात का ध्यान रखते हुए इस कैंपेन को सबसे पहले यहीं चलाया जाएगा।
कंपनी की तरफ से आया यह बयान
कंपनी ने एक बयान में कहा, "हमारे पास ऐसे ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो इलेक्ट्रिक बाइक्स को लेकर जानकारी लेने आते हैं और फीचर्स जानने के बाद इन्हे अपनाने की योजना भी बना रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के कारण हमने यह स्विच प्रोग्राम शुरू किया है। हमारे लिए इस प्रोग्राम का मकसद लोगों को इलेक्ट्रिक साइकिलों के प्रति जागरूक करना है। यह कदम हमारे क्लीन मोबिलिटी को बड़े लक्ष्य की ओर लेकर जाएगा।
पुरानी साइकिल पर मिलेगी छूट
इस प्रोग्राम के तहत आप अपनी पुरानी साइकिल को कंपनी की X-सीरीज के साथ बदल सकेंगे जिनकी कीमत 34,999 से 45,999 रुपये के बीच है। स्विच के दौरान आपकी पुरानी साइकिल की कंडीशन के हिसाब से छूट भी मिलेगी।