किफायती दाम में खरीदनी है छह एयरबैग्स वाली कार तो इन विकल्पों पर करेें विचार
क्या है खबर?
नई कार खरीदते समय लोग उसके इंजन, माइलेज और डिजाइन आदि पर काफी ध्यान देते हैं, लेकिन वे कार में सुरक्षा के लिए दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में पता नहीं करते।
आजकल कई कारों में छह या इससे अधिक एयरबैग्स लगे होते हैं।
हालांकि, ऐसी कारों की कीमत अधिक होती है, लेकिन यदि आप किफायती दाम में छह एयरबैग्स वाली कार खरीदना चाहते हैं तो नीचे से कई विकल्प देख सकते हैं।
#1
फोर्ड फिगो (Ford Figo)
फोर्ड की हैचबैक कार फिगो में छह एयरबैग्स लगे हैं। देश में छह एयरबैग्स के साथ आने वाली यह सबसे सस्ती कारों में से एक है।
कार में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ आगे साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं।
यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसमें 1499cc का डीजल और 1194cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.64 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 8.19 लाख रुपये है।
#2
फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire)
फोर्ड की फिगो के अलावा इसकी एक और कार एस्पायर में छह एयरबैग दिए गए हैं और यह भी किफायती दाम में उपलब्ध है।
इसमें भी ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स के साथ-साथ अन्य चार एयरबैग्स दिए गए हैं।
इसका व्हीलबेस 2490mm का है। यह भी दो इंजन ऑप्शन्स डीजल और पेट्रोल में उपलब्ध है।
इसकी शुरुआती कीमत 7.24 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.69 लाख रुपये है। ये कीमतें दिल्ली एक्स शोरुम हैं।
#3
महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)
महिंद्रा की XUV300 में भी कई एयरबैग्स दिए गए हैं। बता दें कि इसमें छह नहीं बल्कि सात एयरबैग्स लगाए गए हैं और यह भी किफायती दाम में उपलब्ध हैं।
इसमें ड्राइवर, पैसेंजर और आगे की तरफ साइड एयरबैग्स दिए गए हैं।
इसमें 1497cc का डीजल इंजन और 1197cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
इसकी शुरुआती कीमत भारत में 7.95 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.55 लाख रुपये है।
#4
फोर्ड इकोस्पोर्ट्स (Ford EcoSport)
किफायती दाम में छह एयरबैग्स के साथ आने वाली कारों की लिस्ट में फोर्ड की एक अन्य कार इकोस्पोर्ट्स का नाम भी शामिल है।
इसमें भी ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं।
इस कार में 1498cc का डीजल और 1496cc का पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स दिया गया है।
बता दें कि इसके बेस वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये है।
#5
हुंडई वरना (Hyundai Verna)
इस लिस्ट में हुंडई की वरना का नाम भी शामिल है। हुंडई इस कार में ग्राहकों को कम कीमत में छह एयरबैग्स की सुविधा देती है।
इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स के साथ-साथ आगे की सीट पर साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं।
यह 1493cc के डीजल और 1497cc और 998cc के पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है
इसकी शुरुआती कीमत भारत में 9.10 लाख रुपये है।
इनमें से कोई भी कार एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।